India vs South Africa 1st ODI Paarl KL Rahul: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पार्ल वनडे में 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से फेल साबित हुआ. शिखर धवन और विराट कोहली की अच्छी पारियों के बाद मिडिल ऑर्डर का कोई भी बैट्समैन ज्यादा रन नहीं बना सका. मैच के बाद कप्तान लोकेश राहुल ने कहा कि हमने एक टाइम तक अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन मध्यक्रम नहीं चलने का नुकसान हुआ और हार का सामना करना पड़ा.
मैच के बाद भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा, ''यह एक अच्छा गेम था. इस मैच से बहुत कुछ सीखने को मिला. हमने वास्तव में अच्छी शुरुआत की, लेकिन हम बीच में विकेट नहीं ले सके. हमें देखना चाहिए था कि बीच के ओवरों में किस तरह से विकेट निकाल सकते हैं. हमारा मध्यक्रम नहीं चल सका. हम खेल के पहले 20-25 ओवर तक बराबरी पर थे. लेकिन इसके बाद खेल बदल गया.''
Watch Video: डिकॉक ने पलक झपकते ही Rishabh Pant को बना लिया अपना शिकार, इस तरह हुए OUT
उन्होंने कहा, दक्षिण अफ्रीका ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने गेंदबाजों पर दबाव डाला और हम उन विकेटों को बीच में नहीं ले सके. अगर स्कोर की बात करें तो 290+ में 20 रन अतिरिक्त थे, लेकिन हमें बीच में और साझेदारी की जरूरत थी.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 4 विकेट खोकर 296 रन बनाए. इस दौरान बावूमा ने शतकीय पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 265 रन ही बना सकी. भारत के लिए शिखर धवन ने 79 रनों की पारी खेली.