भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है. लेकिन इस बीच केएल राहुल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया. राहुल की जगह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे शुभमन गिल को अब टीम में शामिल किया गया है. वहीं सेलेक्टर्स ने एक बार फिर रोहित शर्मा पर भरोसा करते हुए उन्हें टीम के ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी है.
केएल राहुल लंबे समय से अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वेस्टइंडीज में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें अब टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. राहुल ने अपने पिछले 30 इनिंग्स में कुल 664 रन ही बनाए हैं. वहीं पिछले साल वो इंग्लैंड के खिलाप सिर्फ एक बड़ा स्कोर बनाने में ही कामयाब हो पाए जो 149 रनों की पारी थी.
अब सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल को लेकर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं लेकिन फिलहाल वो टेस्ट मैचों में अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसलिए उन्हें दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर रखा गया है. प्रसाद ने वीवीएस लक्ष्मण का नाम लेते हुए कहा कि राहुल को उन्हें फॉलो कर टेस्ट टीम में वापसी करनी चाहिए.
वीवीएस का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वीवीएस को भी एक बार टीम से ड्रॉप कर दिया गया था लेकिन उन्होंने डोमेस्टिक में जाकर 1400 रन बनाए और फिर शानदार तरीके से भारतीय टीम में वापसी की. राहुल को लक्ष्मण से सीख लेनी चाहिए.
IND vs SA: सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने केएल राहुल को लेकर कहा, ' उन्हें वीवीएस लक्ष्मण को फॉलो करना चाहिए
ABP News Bureau
Updated at:
13 Sep 2019 08:01 PM (IST)
केएल राहुल अपने खराब फॉर्म के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया है. सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने राहुल को लेकर कहा कि उन्हें लक्ष्मण को फॉलो करना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -