IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने 31 रनों से जीता पहला वनडे मैच, धवन की 79 रनों की पारी नहीं दिला सकी जीत
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 297 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 265 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
पार्ल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बढ़िया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में पहली बार वनडे मुकाबला खेला. भारतीय टीम ने इस मैदान पर साल 1997 में जिंबाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था, जो टाई रहा था. साल 2001 में भारत ने केन्या को हराया था, जबकि 2003 में नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी थी. अब तक भारत ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं और किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी या नहीं.
वेंकटेश अय्यर को मिल सकता है मौका
पहले वनडे की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने संकेत दिए थे कि युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहले मैच में मौका दिया जा सकता है. पिछले कुछ समय में अय्यर ने आईपीएल के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि उन्हें इस दौरे पर टीम में शामिल किया गया.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वायने पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 31 रनों से हराया
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 31 रनों से जीत लिया है. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 297 रनों का टारगेट दिया था, इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 265 रन ही बना सकी. शिखर धवन ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 51 रन बनाए. हालांकि भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. आखिर में शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी.
49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 259/8
भारत को आखिरी ओवर में 38 रनों की जरूरत है, जो लगभग असंभव है. शार्दुल ठाकुर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वह अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे. 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 259/8
46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 230/8
शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि पूरे 50 ओवर तक खेल को ले जाया जा सके. भारतीय टीम लक्ष्य से बेहद दूर है और उसके लिए अब जीत हासिल करना लगभग असंभव हो गया है. अब केवल 4 ओवर का खेल बचा है और भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 67 रनों की जरूरत है. 46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 230/8
भारत के 8 विकेट गिरे, अब महज औपचारिकता बाकी
भुवनेश्वर कुमार भी आउट हो चुके हैं और अब भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना लगभग असंभव हो गया है. शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. अब महज औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 218/8
42 ओवर के बाद स्कोर 214/7
भारतीय टीम के हाथ से यह मैच फिसलता नजर आ रहा है. अब शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 42 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं.