IND vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका ने 31 रनों से जीता पहला वनडे मैच, धवन की 79 रनों की पारी नहीं दिला सकी जीत
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 297 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 265 रन ही बना सकी.
दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 31 रनों से जीत लिया है. मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 297 रनों का टारगेट दिया था, इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 265 रन ही बना सकी. शिखर धवन ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली, जबकि विराट कोहली ने 51 रन बनाए. हालांकि भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. आखिर में शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली. लेकिन टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी.
भारत को आखिरी ओवर में 38 रनों की जरूरत है, जो लगभग असंभव है. शार्दुल ठाकुर 47 रन बनाकर खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वह अपना अर्धशतक पूरा कर लेंगे. 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 259/8
शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह मिलकर कोशिश कर रहे हैं कि पूरे 50 ओवर तक खेल को ले जाया जा सके. भारतीय टीम लक्ष्य से बेहद दूर है और उसके लिए अब जीत हासिल करना लगभग असंभव हो गया है. अब केवल 4 ओवर का खेल बचा है और भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 67 रनों की जरूरत है. 46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 230/8
भुवनेश्वर कुमार भी आउट हो चुके हैं और अब भारतीय टीम के लिए यह मैच जीतना लगभग असंभव हो गया है. शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. अब महज औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 218/8
भारतीय टीम के हाथ से यह मैच फिसलता नजर आ रहा है. अब शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 42 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 214 रन बना लिए हैं.
रविचंद्रन अश्विन 7 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के 7 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने भुवनेश्वर कुमार आए हैं. टीम इंडिया ने 39 ओवर में 200 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम लक्ष्य से अभी बहुत दूर है. अब सभी की उम्मीद शार्दुल ठाकुर पर टिकी हुई है. अफ्रीकी टीम ने मैच पर शिकंजा कस दिया है.
भारतीय टीम के हाथ से मैच निकलता जा रहा है. वेंकटेश अय्यर अपने पहले मुकाबले में केवल 2 रन बना सके. भारतीय टीम के अब 6 विकेट गिर चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर शिकंजा कस दिया है. अब बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर अश्विन मौजूद हैं. भारतीय टीम के लिए लक्ष्य हासिल करना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. 37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 190/6
श्रेयस अय्यर 17 और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के 5 विकेट गिर चुके हैं. टीम इंडिया ने पिछले कुछ ओवर्स में कई अहम विकेट खो दिए हैं, जिसकी वजह से टीम मुश्किल में नजर आ रही है. अब बल्लेबाजी करने वेंकटेश अय्यर और रविचंद्रन अश्विन आए हैं. भारत को जीत के लिए कमाल करने की जरूरत है. 35 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 185/5
धवन और कोहली के आउट होने के बाद पूरा दारोमदार पंत और अय्यर पर आ गया है. दोनों युवा खिलाड़ी इस वक्त थोड़ा संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. अगर यह दोनों बल्लेबाज बड़ी साझेदारी करने में कामयाब रहे, तो भारतीय टीम इस मैच को जीत सकती है. लेकिन अभी तक यह मैच बेहद रोमांचक है और कुछ भी कहना संभव नहीं है. टीम इंडिया ने 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 168 रन बना लिए हैं.
शिखर धवन के बाद भारत को एक और बड़ा झटका लगा है. तबरेज शम्सी की गेंद पर विराट कोहली 51 रनों के निजी स्कोर पर बावुमा को कैच दे बैठे. अब भारतीय टीम मुश्किल में फंस चुकी है. बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर ऋषभ पंत टिके हुए हैं. भारतीय टीम ने 29 ओवर में 3 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं.
शिखर धवन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन केशव महाराज ने 79 रनों के निजी स्कोर पर उन्हें बोल्ड कर दिया. इस तरह भारत का दूसरा विकेट गिर गया. अब बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. 27 ओवर में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 146 रन बना लिए हैं.
विराट कोहली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं, जबकि शिखर धवन शतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारतीय टीम ने अब तक मैच पर पकड़ बनाए रखी है और उम्मीद है कि यह दोनों बल्लेबाज बड़ी पारी खेलेंगे. 25 ओवर में टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं. अब टीम को जीत के लिए 160 रनों की जरूरत है.
शिखर धवन और विराट कोहली क्रीज पर टिक चुके हैं और लगातार भारतीय टीम को लक्ष्य की ओर ले जा रहे हैं. धवन इस वक्त 76 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि कोहली 28 रनों के निजी स्कोर पर हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी हो चुकी है. 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/1
शिखर धवन और विराट कोहली ने मिलकर भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. केएल राहुल के जल्दी आउट होने के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम को संभाला और मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया है. धवन अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और कोहली भी अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. भारतीय टीम ने 19 ओवर में 1 विकेट खोकर 102 रन बना लिए हैं.
शिखर धवन के शानदार अर्धशतक की बदौलत टीम इंडिया फिलहाल मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है और विराट कोहली भी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 90/1
शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वे आज काफी अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. विराट कोहली उनका साथ दे रहे हैं. भारतीय टीम ने 14 ओवर में एक विकेट खोकर 74 रन बना लिए हैं.
शिखर धवन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं और 47 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं. दूसरे छोर पर उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय पारी को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल 12 रन बनाकर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर शिखर धवन टिके हुए हैं. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 50/1
शिखर धवन और केएल राहुल अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आसानी से रन बटोरकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी नजर आ रही है. भारतीय टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 35 रन बना लिए हैं.
शिखर धवन और केएल राहुल ने भारत को धीमी शुरुआत दी है. दोनों की कोशिश है कि शुरुआत में कोई विकेट खोए बिना बड़ा स्कोर बनाया जाए. फिलहाल दोनों खिलाड़ी संभल कर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए 18 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम 297 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर आ चुकी है. शिखर धवन और केएल राहुल ने पारी की शुरुआत की है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एडन मार्करम ने पहला ओवर किया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 2 रन बटोरे.
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 296 रनों का स्कोर बनाया है. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 110 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि रासी वैन डेर डूसन ने नाबाद 129 रन बनाकर अफ्रीकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. क्विंटन डिकॉक ने 27 रन बनाए, जबकि एडन मार्करम ने 4 रन बनाए. डेविड मिलर 2 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 2 और अश्विन ने एक विकेट लिया.
टेम्बा बावुमा के बाद रासी वैन डेर डूसन ने भी अपना शतक पूरा कर लिया. दोनों खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम के गेंदबाज अब तक पूरी तरह फ्लॉप हो चुके हैं. 48 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 272/3
अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया. दूसरे छोर पर खेल रहे डूसन भी शतक से महज कुछ रन दूर हैं. 45 ओवर में मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 245 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज अब तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. अगर दोनों बल्लेबाज इसी तरह खेलते रहे तो स्कोर 300 रनों तक पहुंच सकता है.
दोनों अफ्रीकी बल्लेबाज शतक के करीब पहुंच चुके हैं. बावुमा 96 और डूसन 86 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाज लगातार बड़े शॉट लगा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अब पूरी तरह फेल नजर आ रहे हैं. 43 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 234/3
बावुमा और डूसन के शानदार अर्धशतकों की बदौलत अफ्रीकी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच गया है. मेजबान टीम ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 210 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 78 और डूसन 55 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाज तूफानी अंदाज में खेल रहे हैं और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. फिलहाल भारत को कुछ विकेट की तलाश है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम का स्कोर 160 के पार पहुंच गया है. कप्तान बावुमा 72 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं, जबकि वैन डेर डूसन 49 रनों के निजी स्कोर पर हैं. डूसन अपने अर्धशतक से केवल एक रन दूर हैं. अफ्रीकी टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. 34 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 169/3
बावुमा और डूसन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंच गया है. अगर दोनों बल्लेबाज इसी तरह खेलते रहे, तो मेजबान टीम बड़े स्कोर तक पहुंच जाएगी और भारत के लिए मैच में वापसी करना मुश्किल हो जाएगा. 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 148/3
मेजबान टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रासी वैन डेर डूसन भी तेजी से रन बटोर रहे हैं और 35 रनों के स्कोर पर हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अफ्रीकी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 28 ओवर के बाद स्कोर 133/3
दक्षिण अफ्रीका की पारी के 25 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. अब तक मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 118 रन बनाए हैं. कप्तान टेम्बा बावुमा और वैन डेर डूसन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. दोनों बल्लेबाज अब तेजी से रन बटोर रहे हैं और समय-समय पर बड़े शॉट भी लगा रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों को अब विकेट की तलाश है.
अफ्रीकी कप्तान बावुमा और वैन डेर डूसन मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. मेजबान टीम का स्कोर 100 के करीब पहुंच गया है. भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि जल्द ही कुछ और विकेट हासिल कर मैच पर पकड़ मजबूत बनाई जा सके. 21 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 86/3
भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका दे दिया है. वेंकटेश अय्यर ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए एडन मार्करम को रन आउट कर दिया. वे केवल 4 रनों का योगदान दे सके. अब बल्लेबाजी करने वैन डेर डूसन आए हैं. 18 ओवर के बाद स्कोर 70/3
भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए क्विंटन डिकॉक को 27 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. मेजबान टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने एडन मार्करम आए हैं. जबकि दूसरे छोर पर टेम्बा बावुमा टिके हुए हैं. 16 ओवर के बाद अफ्रीकी टीम का स्कोर 65/2
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद डिकॉक और बावुमा ने अफ्रीकी पारी को संभाल लिया है और फिलहाल दोनों के बीच बड़ी साझेदारी बनती हुई नजर आ रही है. दोनों बल्लेबाज अगर क्रीज पर टिके रहे तो मेजबान टीम बड़ा स्कोर आसानी से बना सकती है. अभी तक अफ्रीकी टीम ने 15 ओवर में 1 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है और अब दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को इस वक्त विकेट की तलाश है. 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 52/1
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छी गेंदबाजी करते हुए एक विकेट चटकाया है और ज्यादा रन नहीं दिए. बुमराह और भुवनेश्वर के अलावा शार्दुल ठाकुर ने भी अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीकी टीम को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया. जानेमन मलान 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी करने कप्तान टेम्बा बावुमा आए हैं. दूसरे छोर पर क्विंटन डिकॉक टिके हुए हैं. भारत को शुरुआत से दबाव बनाए रखने के लिए कुछ और विकेट हासिल करने होंगे. 5 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 23/1
अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उन्होंने टीम को मजबूत शुरुआत दी है. शुरुआत से ही वे बड़े शॉट लगाने की कोशिश कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार अटैक पर लगे हुए हैं और विकेट की तलाश में हैं. 4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 19/0
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डिकॉक और जे मलान ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और 6 रन खर्च किए.
युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में अपना वनडे डेब्यू करेंगे. आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है. मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने इसके संकेत दिए थे.
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युज़वेंद्र चहल.
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पिच को देखते हुए मेजबान टीम ने यह फैसला लिया है. देखने वाली बात होगी कि भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करते हुए कैसा प्रदर्शन करेगी.
नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बोलैंड पार्क में खेला जा रहा है. इस मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस ब्लॉग से जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
पार्ल के मैदान पर भारत का रिकॉर्ड बढ़िया
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बोलैंड पार्क में पहली बार वनडे मुकाबला खेला. भारतीय टीम ने इस मैदान पर साल 1997 में जिंबाब्वे के खिलाफ पहला मुकाबला खेला था, जो टाई रहा था. साल 2001 में भारत ने केन्या को हराया था, जबकि 2003 में नीदरलैंड को करारी शिकस्त दी थी. अब तक भारत ने इस मैदान पर तीन मुकाबले खेले हैं और किसी में भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. देखना दिलचस्प रहेगा कि भारतीय टीम इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी या नहीं.
वेंकटेश अय्यर को मिल सकता है मौका
पहले वनडे की पूर्व संध्या पर भारतीय कप्तान केएल राहुल ने संकेत दिए थे कि युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को पहले मैच में मौका दिया जा सकता है. पिछले कुछ समय में अय्यर ने आईपीएल के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में भी बढ़िया प्रदर्शन किया है. यही कारण है कि उन्हें इस दौरे पर टीम में शामिल किया गया.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, वायने पारनेल, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -