IND vs SA 1st Test Score: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 146 रनों की बढ़त
IND vs SA Test Day 3 Live: दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई है. अब भारतीय टीम दूसरी पारी खेल रही है.
LIVE
![IND vs SA 1st Test Score: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 146 रनों की बढ़त IND vs SA 1st Test Score: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 146 रनों की बढ़त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/26/b437a1236ae12eeee7a19994bbba630d_original.jpg)
Background
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन है. भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. हालांकि दूसरे दिन मौसम बेहद खराब रहा और रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसकी वजह से खेल नहीं हो सका. उम्मीद है कि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा और भारतीय बल्लेबाज पारी को आगे बढ़ाएंगे. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि तीसरे दिन इसको को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि टीम मैच पर पकड़ मजबूत बना सके.
दोहरे शतक पर होगी केएल राहुल की नजर
पहले दिन ओपनर मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि केएल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे भी 40 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल की नजरें तीसरे दिन अपने दोहरे शतक पर होंगी. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी बड़ा स्कोर बनाकर फॉर्म में वापस आने की कोशिश करेंगे. इन दोनों बल्लेबाजों पर पूरी टीम की नजरें टिकी हुई हैं. अगर यह तेजी से रन बटोरने में सफल रहे तो भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत कर सकती है.
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लानिंग
दक्षिण अफ्रीका भी कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम को जल्द से जल्द आउट करके कम स्कोर पर रोका जा सके. अब तक जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है, उससे अफ्रीकी टीम की चिंता जरूर बढ़ गई है. लुंगी नगीदी को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया है. ऐसे में सभी की नजरें तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने पर होंगी. हालांकि भारतीय टीम अच्छी लय में है और वह बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है.
तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 146 रनों की बढ़त
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास अब 146 रनों की बढ़त है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
भारत को पहला झटका, मयंक 4 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेंसन ने आउट किया. मयंक के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर राहुल का साथ देने आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका 197 रनों पर ऑल आउट, भारत की दूसरी पारी शुरू
दक्षिण अफ्रीका के ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. भारत के लिए लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर रहे हैं.
पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हुई दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 62.3 ओवर में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. अफ्रीका की तरफ से टेंबा बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. पहली पारी में भारत को 130 रनों की बड़ी बढ़त मिली है.
60 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 192/8
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की है. अब तक अफ्रीका के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. फिलहाल क्रीज पर कैगिसो रबाडा और केशव महाराज हैं. जसप्रीत बुमराह वापस आ चुके हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही विकेट चटकाएंगे. 60 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 192/8
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)