IND vs SA 1st Test Score: तीसरे दिन का खेल खत्म, भारत के पास 146 रनों की बढ़त
IND vs SA Test Day 3 Live: दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई है. अब भारतीय टीम दूसरी पारी खेल रही है.
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 16 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के पास अब 146 रनों की बढ़त है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई थी.
भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा. मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें जेंसन ने आउट किया. मयंक के आउट होने के बाद शार्दुल ठाकुर क्रीज पर राहुल का साथ देने आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के ऑल आउट होने के बाद टीम इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. भारत के लिए लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग कर रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 62.3 ओवर में 197 रनों पर ऑल आउट हो गई. अफ्रीका की तरफ से टेंबा बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट हासिल किए. मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला. पहली पारी में भारत को 130 रनों की बड़ी बढ़त मिली है.
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक अच्छा प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोकने की कोशिश की है. अब तक अफ्रीका के आठ बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. फिलहाल क्रीज पर कैगिसो रबाडा और केशव महाराज हैं. जसप्रीत बुमराह वापस आ चुके हैं और उम्मीद है कि वह जल्द ही विकेट चटकाएंगे. 60 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 192/8
दक्षिण अफ्रीका का 8वां विकेट गिरा. जेंसन 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें शार्दुल ठाकुर ने आउट किया.
टीम इंडिया को मोहम्मद शमी ने 7वां विकेट दिलाया. उन्होंने बुवामा को पवेलियन भेजा. वे 103 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट हुए. इस समय कगीसो रबाडा बैटिंग करने आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका का छठा विकेट गिरा. मूल्डर 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने आउट किया. अब क्रीज पर बावुमा का साथ देने जेंसन आए हैं.
टी-ब्रेक के बाद खेल शुरू हो गया है. दक्षिण अफ्रीका अब टीम इंडिया से अब भी 199 रन पीछे है. मूल्डर दो चौकों की मदद से 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं बावुमा अर्धशतक के करीब हैं.
टी-ब्रेक लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट खोकर 109 रन बना लिए हैं. आज का दिन खत्म होने में अभी 42 ओवर बाकी हैं. इस समय बावुमा 31 रन और वियान मूल्डर 4 रन बनाकर नाबाद हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच रही है. उसके दोनों बल्लेबाज लगातार स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज अपनी लय खोते हुए दिख रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के चोट के कारण मैदान से बाहर जाना भी टीम के लिए बड़ा झटका रहा है. टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है. 32 ओवर के बाद स्कोर 102/4
क्विंटन डिकॉक और टेंबा बावुमा ने मिलकर 50 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है. दोनों बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. अब भारतीय गेंदबाजों को वापसी करने के लिए कुछ विकेट हासिल करने होंगे. 28 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 90/4
विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाल लिया है. दोनों बल्लेबाज स्कोरबोर्ड को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. जसप्रीत बुमराह के टखने में मोच आने की वजह से फिलहाल पूरा दारोमदार शमी, सिराज और शार्दुल पर है. 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 57/4
12वें ओवर में मोहम्मद शमी ने सेट बल्लेबाज एडन मार्करम को 13 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अगले ही ओवर में मोहम्मद सिराज ने रासी वैन डूसन को 3 रनों के निजी स्कोर पर रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया. इस तरह दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिर चुके हैं. 13 ओवर के बाद स्कोर 32/4
एडन मार्करम और डूसन संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीका का शुरुआती झटकों से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 30/2
मोहम्मद शमी ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए कीगन पीटरसन को 15 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर अफ्रीका को दूसरा झटका दिया. भारत को मैच में वापसी करने के लिए जल्द ही विकेट गिराने होंगे. अब बल्लेबाजी करने रासी वैन डूसन आए हैं. दूसरे छोर पर एडन मार्करम खेल रहे हैं. 8 ओवर के बाद स्कोर 30/2
पहला झटका जल्दी लगने के बाद दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. एडन मार्करम और कीगन पीटरसन फिलहाल क्रीज पर हैं. भारतीय गेंदबाजों की कोशिश जल्द कुछ और विकेट हासिल करने की है, ताकि विपक्षी टीम को दबाव में लाया जा सके. 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 15/1
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए कप्तान डीन एल्गर को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. एक ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 2/1
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया और महज 55 दिनों के अंदर टीम इंडिया के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर ऑल आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी नगीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 6 विकेट चटकाए. कैगिसो रबाडा ने 3 और मार्को जेनसन ने एक विकेट हासिल किया. भारतीय टीम 105.3 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हुई.
भारतीय टीम पहली पारी में 327 रनों पर ऑल आउट हो गई. कैगिसो रबाडा ने सबसे पहले केएल राहुल को पवेलियन भेजा, फिर अजिंक्य रहाणे लुंगी नगीदी का शिकार बन गए. इसके बाद रबाडा और नगीदी ने मिलकर टीम इंडिया को बुरी तरह पस्त कर दिया. भारतीय टीम ने तीसरे दिन केवल 55 रनों के अंदर 7 विकेट गंवा दिए. भारत की तरफ से केवल राहुल ने सर्वाधिक 123 रन बनाए, मयंक अग्रवाल ने 60 रनों का योगदान दिया, जबकि अजिंक्य रहाणे ने 48 रन बनाए. कप्तान विराट कोहली ने 35 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा खाता तक नहीं खोल पाए. ऋषभ पंत ने 4, शार्दुल ठाकुर ने 4, मोहम्मद शमी ने 8 और बुमराह ने 14 रन बनाए. मोहम्मद सिराज 4 रन बनाकर नाबाद रहे.
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने भारतीय पारी को संभाला है. दोनों खिलाड़ी पिछले कुछ ओवर में 19 रन जोड़ चुके हैं. अगर दोनों स्कोर को 350 तक ले जा पाए, तो यह टीम इंडिया के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त रहा. 105 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 327/9
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी नगीदी ने पहले दिन भी शानदार प्रदर्शन किया था और 3 विकेट चटकाए थे. तीसरे दिन भी उन्होंने अपनी लय को बरकरार रखा और 3 विकेट चटका दिए. मोहम्मद शमी (8) के आउट होने के साथ ही टीम इंडिया के 9 विकेट गिर चुके हैं. अब क्रीज पर मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हैं. रबाडा और नगीदी की जोड़ी ने भारतीय बल्लेबाजों को पूरी तरह फ्लॉप कर दिया. 101 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 308/9
तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाज अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. सबसे पहले रबाडा ने किया राहुल को 34 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद लुंगी नगीदी ने 48 रनों के निजी स्कोर पर अजिंक्य रहाणे को आउट कर दिया. इसके बाद रबाडा ने अश्विन को भी 4 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. फिर नगीदी ने ऋषभ पंत को 8 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया. 99 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 300/7
कैगिसो रबाडा ने भारत को तीसरे दिन जल्द ही बड़ा झटका दे दिया. रबाडा ने केएल राहुल को 123 रनों के निजी स्कोर पर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. राहुल ने 260 गेंदें खेलीं. बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. 94 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 278/4
सेंचुरियन का मौसम आज साफ है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले मुकाबले का तीसरा दिन है. तीसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर उतर चुके हैं. दिन का पहला ओवर लुंगी नगीदी ने किया. इस ओवर में रहाणे ने एक रन बनाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. 91 ओवर के बाद भारत का स्कोर 273/3
नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच का आज तीसरा दिन है. पहले दिन भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए, जबकि दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका. मैच के लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए.
बैकग्राउंड
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन है. भारत ने पहले दिन टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए. हालांकि दूसरे दिन मौसम बेहद खराब रहा और रुक-रुककर बारिश होती रही, जिसकी वजह से खेल नहीं हो सका. उम्मीद है कि तीसरे दिन मौसम साफ रहेगा और भारतीय बल्लेबाज पारी को आगे बढ़ाएंगे. टीम इंडिया की कोशिश होगी कि तीसरे दिन इसको को तेजी से आगे बढ़ाया जाए, ताकि टीम मैच पर पकड़ मजबूत बना सके.
दोहरे शतक पर होगी केएल राहुल की नजर
पहले दिन ओपनर मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली थी, जबकि केएल राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरी तरफ अजिंक्य रहाणे भी 40 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल की नजरें तीसरे दिन अपने दोहरे शतक पर होंगी. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे भी बड़ा स्कोर बनाकर फॉर्म में वापस आने की कोशिश करेंगे. इन दोनों बल्लेबाजों पर पूरी टीम की नजरें टिकी हुई हैं. अगर यह तेजी से रन बटोरने में सफल रहे तो भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाकर मैच पर पकड़ मजबूत कर सकती है.
ऐसी हो सकती है दक्षिण अफ्रीका की प्लानिंग
दक्षिण अफ्रीका भी कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम को जल्द से जल्द आउट करके कम स्कोर पर रोका जा सके. अब तक जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने प्रदर्शन किया है, उससे अफ्रीकी टीम की चिंता जरूर बढ़ गई है. लुंगी नगीदी को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज विकेट हासिल नहीं कर पाया है. ऐसे में सभी की नजरें तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकने पर होंगी. हालांकि भारतीय टीम अच्छी लय में है और वह बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -