IND vs SA 1st Test Score: चौथे दिन का खेल खत्म, भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट
IND vs SA Test Day 4 Live: दूसरी पारी में भारतीय टीम 174 रनों पर सिमट गई. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रनों का टारगेट मिला है. मैच बेहद रोमांचक हो गया है.
सेंचुरियन टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत को जीत के लिए अब 6 विकेट चाहिए. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए हैं. उसे जीत के लिए 211 रनों की जरूरत है. कप्तान डील एल्गर अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं.
लंबे समय बाद जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम को राहत देते हुए अच्छी लय में नजर आ रहे रासी वैन डूसन को 11 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 37 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 75/3
भारतीय टीम की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर तेजी से आगे बढ़ रहा है और गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. अफ्रीकी कप्तान बेहतरीन लय में नजर आ रहे हैं. 35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 74/2
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे हैं. यह मैच भारतीय टीम के हाथों से फिसलता जा रहा है. वापसी करने के लिए गेंदबाजों को विकेट की सख्त जरूरत है. 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 69/2
दक्षिण अफ्रीका लगातार लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है और भारत की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. शुरुआत में 2 विकेट चटकाने के बाद भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 31 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब प्रोटियाज टीम को जीत के लिए 246 रनों की जरूरत है. 25 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 59/2.
कप्तान डीन एल्गर बड़ी पारी की तरफ बढ़ रहे हैं और उनका साथ वैन डूसन दे रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है और भारतीय टीम को वापसी के लिए जल्द विकेट हासिल करने होंगे. अगर भारतीय गेंदबाज इस में सफल नहीं हो पाए तो यह मैच अफ्रीका की झोली में जा सकता है. 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 51/2
मुश्किल में फंसी टीम इंडिया के लिए मोहम्मद सिराज संकटमोचक बनकर सामने आए हैं. उन्होंने क्रीज पर सेट हो चुके कीगन पीटरसन को 17 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया है. हालांकि एक छोर पर कप्तान डीन एल्गर टिके हुए हैं. भारत को मैच में बने रहने के लिए लगातार विकेट हासिल करने होंगे. 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 36/2
दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन बनाने होंगे. मोहम्मद शमी ने अफ्रीकी टीम को जल्द ही पहला झटका दिया, लेकिन उसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेल दिखाया है. दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 30 के पार पहुंच चुका है और यह भारत के लिए चिंता का विषय है. भारतीय गेंदबाजों को मैच में वापसी करने के लिए जल्द ही विकेट हासिल करने होंगे. 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 34/1
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन कप्तान एल्गर ने पीटरसन के साथ मिलकर पारी को संभाल लिया है. भारत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अगर भारतीय टीम को मैच में वापसी करनी है तो जल्द ही कई विकेट हासिल करने होंगे. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 22/1
पहला झटका जल्दी लगने के बाद कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाल लिया है. भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में वापसी करने के लिए एक विकेट की तलाश है. 6 ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर 18/1
305 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ही ओवर में मोहम्मद शमी ने ओपनर एडन मार्करम को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने कीगन पीटरसन आए हैं. भारत को अगर यह मैच जीतना है, तो जल्द से जल्द अफ्रीकी टीम के कई विकेट हासिल करने होंगे. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1/1
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और टीम इंडिया 174 रन पर ऑल आउट हो गई. पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट मिला है. चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 23 और अजिंक्य रहाणे ने 20 रनों का योगदान दिया. पुजारा 16 और कप्तान कोहली 18 रन ही बना सके. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कैगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने चार-चार विकेट हासिल किए, जबकि लुंगी नगीदी को दो विकेट मिले.
भारतीय टीम के विकेट लगातार गिरते जा रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन को 14 रनों के निजी स्कोर पर कैगिसो रबाडा ने पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने मोहम्मद शमी आए हैं. भारत का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. 46 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 151/7
लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे अजिंक्य रहाणे दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 20 रन बनाकर मार्को जेनसन का शिकार हो गए. भारतीय टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने रविचंद्रन अश्विन आए हैं. अब सभी की निगाहें ऋषभ पंत पर हैं. 42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 133/6
पहली पारी में 6 विकेट हासिल करने वाले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज लुंगी नगीदी का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने चेतेश्वर पुजारा को 16 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. कप्तान कोहली के बाद पुजारा भी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए. अब भारत के 5 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे टिके हुए हैं. 38 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 111/5
अजिंक्य रहाणे ने छक्का लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. इस वक्त क्रीज पर रहाणे और पुजारा टिके हुए हैं. एक बार फिर कप्तान कोहली बड़ी पारी नहीं खेल पाए और पवेलियन लौट गए. 37 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 109/4
कप्तान विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे. 18 रनों के निजी स्कोर पर कोहली को मार्को जेनसन ने आउट कर दिया. अब भारत के 4 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे आए हैं. 33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80/4
भारतीय टीम ने चौथे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी कि भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया जाए. अगला सेशन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाल लिया है और स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. पिछले मैच में दोनों ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, ऐसे में उनकी कोशिश इस मैच में बड़ी पारी खेलने की है. 30 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 75/3
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. लुंगी नगीदी ने अच्छी लय में दिख रहे केएल राहुल को 23 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं. दूसरे छोर पर पुजारा खेल रहे हैं. 23 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 54/3
भारतीय बल्लेबाज धीमे, लेकिन संभलकर खेल रहे हैं. चेतेश्वर पुजारा और केएल राहुल के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है. अब तक टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है और अफ्रीकी गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं दिए हैं. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 50/2
चेतेश्वर पुजारा काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. पहली पारी में भी खाता तक नहीं खोल पाए थे, ऐसे में उनके ऊपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव है. केएल राहुल समय-समय पर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/2
कैगिसो रबाडा ने भारतीय टीम को दूसरा झटका दे दिया है. चौथे दिन की शुरुआत में ही रबाडा ने 10 रनों के निजी स्कोर पर शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेज दिया. शार्दुल ने 26 गेंदों का सामना किया. अब बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा आए हैं. दूसरे छोर पर राहुल टिके हुए हैं. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 34/2
भारतीय बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. उनकी कोशिश है कि पहले सेशन में कोई विकेट ना गिरे, ताकि बड़े स्कोर तक पहुंचा जा सके. फिलहाल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 28/1
भारत की तरफ से केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर उतर चुके हैं. चौथे दिन पहला ओवर कैगिसो रबाडा ने किया. इस ओवर में राहुल ने चौका लगाया. भारतीय टीम आज बड़ा स्कोर बनाने की कोशिश करेगी, ताकि मैच पर शिकंजा कसा जा सके. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 22/1
नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ का लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है. भारतीय टीम ने पहली पारी में 130 रन की बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 16 रन बना चुकी है. फिलहाल क्रीज पर केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर हैं.
बैकग्राउंड
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रनों की बढ़त बना ली. भारत ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 197 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत को पहली पारी में 130 रनों की बढ़त मिली. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में जल्द ही अपना पहला विकेट खो दिया, जब मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर मार्को जेनसेन की गेंद पर कैच थमा बैठे. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 16 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल 5 और नाइटवॉच मैन शार्दुल ठाकुर 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
तीसरे दिन टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 272 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को 327 रनों पर ऑलआउट कर दिया. भारतीय बल्लेबाजों ने पहले सत्र में 55 रनों पर ही सात विकेट खो दिए. पहली पारी में भारत की तरफ से केएल राहुल ने 260 गेंदों में 123 रन और अजिंक्य रहाणे ने 102 गेंदों में 48 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 6 और कैगिसो रबाडा ने तीन विकेट लिए.
भारत के ऑलआउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका की भी शुरुआत भी अच्छी नहीं हुई, क्योंकि जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में कप्तान डीन एल्गर को आउट कर दिया. पहली पारी में मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए जिसकी बदौलत अफ्रीका की टीम 197 रनों पर ही सिमट गई. प्रोटियाज की तरफ से टेम्बा बावुमा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. शमी के अलावा जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए. जबकि मोहम्मद सिराज को एक विकेट मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -