(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs SA 1st Test Score Live: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया
India Won 1st Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ऑल आउट हो गई.
LIVE
Background
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का आज आखिरी दिन है. भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 4 विकेट खोकर 94 रन बना लिए. यह मैच जीतने के लिए भारत को 6 विकेट चटकाने होंगे, जबकि अफ्रीकी टीम को 211 रन बनाने होंगे. यह मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है और कोई भी टीम इस मैच में बाजी मार सकती है. देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय गेंदबाज आखिरी दिन अपना जादू चला पाएंगे या नहीं. वैसे अब तक इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाज काफी सफल रहे हैं.
भारत को जीत के लिए चाहिए 6 विकेट
भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन अच्छा खेल दिखाया और 94 रनों पर 4 विकेट चटका दिए. पांचवे दिन भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि जल्द से जल्द विकेट हासिल करके प्रोटियाज टीम को ऑल आउट किया जा सके. अगर गेंदबाज इस में सफल रहे तो भारतीय टीम पहला मैच जीत जाएगी और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लेगी. वैसे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की फॉर्म को देखते हुए यह मुमकिन लग रहा है.
क्या लक्ष्य तक पहुंच पाएगी दक्षिण अफ्रीकी टीम?
भारत के लिए सबसे बड़ी टेंशन यह है कि दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर अर्धशतक लगा चुके हैं और अब भी क्रीज पर मौजूद हैं. जबकि टेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक जैसे बल्लेबाज टीम के पास मौजूद हैं. अगर यह तीनों बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे तो अफ्रीकी टीम इस मैच को जीत सकती है. पिछले मैच में बावुमा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अफ्रीकी टीम लक्ष्य तक पहुंच भी सकती है.
ऐसा रहा पहले मैच का रोमांच, भारतीय गेंदबाज बने जीत के हीरो
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम दूसरी पारी में 191 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस तरह भारत ने सेंचुरियन टेस्ट 113 रनों के बड़े अंतर से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. भारत की तरफ से दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. जबकि रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को दो-दो विकेट मिले.
भारत ने 113 रनों से जीता मैच
लंच के बाद मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज मार्को जेनसन को पवेलियन भेजकर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका दिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कैगिसो रबाडा को रविचंद्रन अश्विन ने बिना खाता खोले आउट कर दिया. इसके बाद उन्होंने नगीदी को आउट करके दक्षिण अफ्रीका की टीम को ऑल आउट कर दिया. भारत ने 113 रनों से मैच जीत लिया है.
लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर 182 रन बनाए
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने लंच तक 7 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं. हालांकि अब भी उसे जीत हासिल करने के लिए 123 रनों की दरकार है. जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 3 विकेट चाहिए. देखना होगा लंच के बाद भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी 3 विकेट हासिल करेंगे.
65 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 182/7
अफ्रीकी बल्लेबाज टेम्बा बावुमा क्रीज पर सेट हो चुके हैं और अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए जल्द ही बावुमा को पवेलियन भेजना होगा. 65 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 182/7
दक्षिण अफ्रीका के 7 विकेट गिरे, भारत ने मैच पर पकड़ मजबूत की
मोहम्मद शमी को गेंदबाजी पर लगाया गया और उन्होंने आते ही वियान मुल्डर को पवेलियन भेजकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 141 रन चाहिए, जो काफी मुश्किल नजर आ रहा है. जबकि भारतीय टीम को जीत के लिए 3 विकेट की जरूरत है. 61 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 164/7