IND vs SA, 2nd ODI: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मुकाबला जीतकर वनडे सीरीज पर किया कब्जा, निराशाजनक रहा भारत का प्रदर्शन
IND vs SA: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रनों का टारगेट दिया था, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीका ने 48.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 288 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. टीम इंडिया को इस मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. लगातार दो मैच जीतकर अफ्रीकी टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. टेस्ट के बाद भारतीय टीम ने वनडे सीरीज भी गंवा दी है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और अब लक्ष्य हासिल करने के लिए केवल 16 रनों की दरकार है. भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में निराशाजनक रहा है और यही वजह रही कि 288 रनों का टारगेट भी मेजबान टीम के लिए काफी आसान नजर आ रहा है.
दक्षिण अफ्रीका जीत से केवल 30 रन दूर है. जबकि अभी 42 गेंद बाकी हैं. भारतीय टीम के हाथ से यह मैच निकल चुका है. हैरानी वाली बात किया है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम अगर यह मैच जीती, तो सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी.
भारतीय गेंदबाजों ने अब तक बेहद खराब प्रदर्शन किया है और इसका पूरा फायदा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उठाया है. मेजबान टीम जीत के काफी करीब पहुंच चुकी है और अब भारतीय टीम महज औपचारिकता पूरी कर रही है. 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 245/3
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा को 35 रनों के निजी स्कोर पर युजवेंद्र चहल ने पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने रासी वैन डेर डूसन आए हैं. मेजबान टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है और अब जीत का फासला बेहद कम है. 37 ओवर के बाद स्कोर 217/3
जसप्रीत बुमराह ने जानेमन मलान को 91 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने एडन मार्करम आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर कप्तान बावुमा टिके हुए हैं. मेजबान टीम लक्ष्य के काफी करीब पहुंच चुकी है. 35 ओवर के बाद स्कोर 213/2
दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए 92 रनों की जरूरत है, जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं. क्रीज पर इस वक्त जानेमन मलान और कप्तान टेम्बा बावुमा खेल रहे हैं. अफ्रीकी टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी है. भारत के लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है. 32 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 196/1
कप्तान टेम्बा बावुमा और जानेमन मलान के बीच बड़ी साझेदारी हो चुकी है और मेजबान टीम जीत की तरफ बढ़ रही है. भारत के लिए वापसी अब बेहद मुश्किल हो गई है. 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 180/1
दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है. भारतीय टीम संकट में फंस चुकी है और मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है. 26 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 160/1
शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को पहली सफलता दिलाते हुए क्विंटन डिकॉक को 78 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. लंबे समय बाद भारत को सफलता मिली है, लेकिन अभी भी दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मैच पर काफी मजबूत है. 22 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 132/1
दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कोई विकेट नहीं गंवाया है. भारत के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है और गेंदबाज लगातार संघर्ष कर रहे हैं. 19 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 121/0
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैच पर शिकंजा कस दिया है और भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. अब तक मेजबान टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया है. 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 93/0
क्विंटन डिकॉक ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए महज 36 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया. अफ्रीकी टीम का अब तक कोई विकेट नहीं गिरा है. भारतीय टीम के हाथों से यह मैच निकलता नजर आ रहा है. गेंदबाजों को वापसी करने के लिए जल्द ही विकेट हासिल करने होंगे. 12 ओवर के बाद स्कोर 75/0
तूफानी बल्लेबाजी करने वाले क्विंटन डे कॉक अप 46 रन पर पहुंच चुके हैं और अपने अर्धशतक से केवल 4 रन पीछे हैं. जबकि मलान 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 66/0
क्विंटन डे कॉक और जानेमन मलान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. दोनों बल्लेबाज इस वक्त अच्छी लाइन में नजर आ रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को मैच में वापसी करने के लिए विकेट चटकाने होंगे. 8 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 52/0
क्विंटन डिकॉक शुरू से ही करारा प्रहार कर बड़े शॉट लगा रहे हैं. उन्होंने अफ्रीकी टीम को तूफानी शुरूआत दिलाई है और भारतीय गेंदबाजों के लिए परेशानी बढ़ रही है. जल्द ही टीम इंडिया को कुछ विकेट हासिल करने होंगे, ताकि मैच पर पकड़ बनाई जा सके. 3 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 28/0
दक्षिण अफ्रीका की टीम 288 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए मैदान पर आ चुकी है. मेजबान टीम की तरफ से क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान ने पारी की शुरुआत की है. जसप्रीत बुमराह के पहले ओवर में डिकॉक ने एक चौका लगाया. 1 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 7/0
शार्दुल ठाकुर के नाबाद 40 और रविचंद्रन अश्विन के नाबाद 25 रनों की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बना लिए. भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 85 रन बनाए, जबकि केएल राहुल ने 55 रनों का योगदान दिया. शिखर धवन ने 29, वेंकटेश अय्यर ने 22, श्रेयस अय्यर ने 11 रन बनाए. विराट कोहली खाता नहीं खोल सके.
रविचंद्रन अश्विन और शार्दुल ठाकुर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 268/6
शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन अश्विन मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि किसी तरह पूरे ओवर खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया जा सके. 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 252/6
भारत को एक और झटका लग गया है. क्रीज पर सेट हो चुके वेंकटेश अय्यर 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने रविचंद्रन अश्विन आए हैं. अब पूरी जिम्मेदारी शार्दुल ठाकुर के ऊपर टिकी हुई है. 44 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 239/6
वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के ऊपर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है. 41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 220/5
श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के 5 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए हैं. दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर खेल रहे हैं. 39 ओवर के बाद स्कोर 215/5
श्रेयस और वेंकटेश अय्यर काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. राहुल और पंत के आउट होने के बाद रनों की रफ्तार काफी कम हो गई है. फिलहाल दोनों युवा बल्लेबाजों के ऊपर पूरा दारोमदार टिका हुआ है. 35 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 191/4
भारतीय टीम का तीसरा विकेट गिर चुका है. कप्तान केएल राहुल 55 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत टिके हुए हैं. इस वक्त टीम इंडिया अच्छी स्थिति में है और दोनों बल्लेबाज कोशिश करेंगे कि इस रनों की रफ्तार को इसी तरह बरकरार रखा जा सके. भारतीय टीम ने 32 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रन बना लिए हैं.
ऋषभ पंत के बाद कप्तान केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है. दक्षिण अफ्रीका की कोशिश है कि इस साझेदारी को किसी भी तरह तोड़ा जाए. 30 ओवर के बाद भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम का स्कोर 150 पर पहुंच गया है. ऋषभ पंत अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं और केएल राहुल भी अर्धशतक के बेहद करीब हैं. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. भारतीय टीम ने 27 ओवर में 2 विकेट खोकर 150 रन बना लिए हैं.
ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. जबकि केएल राहुल भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. 25 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं. फिलहाल टीम अच्छी स्थिति में पहुंच चुकी है. दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं.
केएल राहुल अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और ऋषभ पंत उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच बड़ी साझेदारी हो चुकी है. भारतीय टीम ने 23 ओवर में 2 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं.
ऋषभ पंत और केएल राहुल ने मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया है और अब टीम का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. राहुल 41 रन बनाकर क्रीज पर हैं और पंत 27 रनों के स्कोर पर खेल रहे हैं. 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 108/2
लगातार दो विकेट गिरने के बाद टीम इंडिया का रन रेट काफी बिगड़ गया है. ऋषभ पंत और केएल राहुल मिलकर भारत की पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. 16 ओवर में भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 72 रन बना लिए हैं. इस वक्त दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बल्लेबाजों को काफी परेशान कर रहे हैं.
धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. भारतीय टीम के 2 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान केएल राहुल टिके हुए हैं. दोनों बल्लेबाजों को अब बड़ी साझेदारी की जरूरत है. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 64/2
एडन मार्करम ने भारतीय टीम को पहला झटका देते हुए 29 रनों के निजी स्कोर पर शिखर धवन को पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने विराट कोहली आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर केएल राहुल टिके हुए हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 63/1
धवन और राहुल ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई है. अब तक भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है और बल्लेबाज बिना किसी परेशानी के खेल रहे हैं. भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच गया है. 10 ओवर में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 57 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम को केएल राहुल और शिखर धवन ने मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. भारत ने 8 ओवर में बिना विकेट खोए 49 रन बना लिए हैं. धवन 24 और राहुल 14 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं.
शिखर धवन और केएल राहुल ने भारत को अच्छी शुरुआत दी है. धवन तेजी से रन बटोरकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय टीम ने 5 ओवर में बिना विकेट खोए 33 रन बना लिए हैं. दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.
शिखर धवन एक बार फिर अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. वे शुरुआत से ही करारा प्रहार कर गेंद को सीमा रेखा के पार भेज रहे हैं. पिछले 2 ओवर में भारतीय टीम ने 20 रन बटोर लिए हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल संभलकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 21/0
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान केएल राहुल और शिखर धवन ओपनिंग करने आए हैं. पहले ओवर में राहुल ने संभलकर खेलते हुए केवल एक रन लिया. दोनों बल्लेबाजों को मजबूत शुरुआत दिलाने की जरूरत है.
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, एडन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, सिसांदा मगाला, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.
भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के आंकड़े ज्यादा अच्छे हैं. भारतीय टीम को जीत हासिल करने के लिए बड़ा स्कोर बनाना होगा.
नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले मैच में मेजबान टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए 31 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. यह मुकाबला टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि अगर आज का मैच गंवाया तो सीरीज भी हार जाएगी. भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पिछले मैच में कुछ गलतियां की थीं, जिसकी वजह से टीम मैच हार गई. इस मैच में वे कोई भी गलती नहीं दोहराना चाहेंगे.
भारतीय टीम में हो सकते हैं कुछ बदलाव
पिछले मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से शिखर धवन, विराट कोहली और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. लेकिन मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था, जिसकी वजह से टीम मैच हार गई. ऐसे में टीम इंडिया आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले मैच में फ्लॉप रहने वाले कुछ खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है, जबकि कुछ युवाओं को मौका दिया जा सकता है.
गेंदबाजों को भी दिखाना होगा दम
टेस्ट सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन पहले वनडे में अच्छी लय में नजर नहीं आए. दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए बड़ा स्कोर बना दिया था. दूसरे मैच में बल्लेबाजों के अलावा भारतीय गेंदबाजों को भी अहम भूमिका निभानी होगी, तभी जीत मिल सकेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, मार्को जेनसन, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -