Ind vs SA 2nd Test: जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, भारत के पास 167 रनों की बढ़त
Ind vs SA 2nd Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
LIVE
Background
Ind vs SA 2nd Test Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 113 रनों से जीता था. टीम इंडिया की सेंचुरियन में ये पहली जीत थी. इस जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वह अगर जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में जीत जाती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी और इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लेगी.
साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह पहला टेस्ट हारने के बाद बैकफुट पर है. अगर उसे सीरीज जीतनी है तो ये टेस्ट मैच उसे हर हाल में जीतना होगा. साउथ अफ्रीकी टीम में अनुभव की कमी है. क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डिकॉक साउथ अफ्रीका के उन बल्लेबाजों में से एक थे जिनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अच्छा खास अनुभव है.
जोहान्सबर्ग में कैसा रहेगा मौसम
जोहान्सबर्ग में बारिश के भी आसार बन रहे हैं. दरअसल, मैच के पहले दिन मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है. Weather.com के अनुसार, जोहन्सबर्ग में सोमवार दोपहर को बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावना है. यहां पर तापमान 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
टीम इंडिया अगर जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच जीत जाती है तो विराट कोहली स्टीव वॉ की बराबरी कर लेंगे. स्टीव वॉ ने 57 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 41 में जीत हासिल की, जबकि कोहली ने 67 में से 40 मैच जीते हैं. उनके पास जोहान्सबर्ग में वॉ की बराबरी करने का मौका है.
Ranji Trophy 2022: टूर्नामेंट शुरू होने के 10 दिन पहले कोरोना ने दी दस्तक, कई खिलाड़ी मिले पॉजिटिव
जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, भारत के पास 167 रनों की बढ़त
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत के पास 167 रनों की बढ़त है. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बना लिए हैं.
एल्गर और पीटरसन क्रीज पर डटे, दक्षिण अफ्रीका ने 35 रन बनाए
दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. इस समय मार्करम और पीटरसन क्रीज पर डटे हैं.
दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, शमी ने मार्करम को बनाया शिकार
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. एडिन मार्करम 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इस समय एल्गर के साथ पीटरसन क्रीज पर डटे हैं.
दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, शमी ने मार्करम को बनाया शिकार
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. एडिन मार्करम 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इस समय एल्गर के साथ पीटरसन क्रीज पर डटे हैं.
दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी शुरू, डीन एल्गर और एडिन मार्करम क्रीज पर
भारत के ऑल आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और एडिन मार्करम ओपनिंग करने आए हैं.