Ind vs SA 2nd Test: जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, भारत के पास 167 रनों की बढ़त

Ind vs SA 2nd Test Match: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

ABP Live Last Updated: 03 Jan 2022 09:07 PM
जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, भारत के पास 167 रनों की बढ़त

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत के पास 167 रनों की बढ़त है. भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान के साथ 35 रन बना लिए हैं.

एल्गर और पीटरसन क्रीज पर डटे, दक्षिण अफ्रीका ने 35 रन बनाए

दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. इस समय मार्करम और पीटरसन क्रीज पर डटे हैं. 

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, शमी ने मार्करम को बनाया शिकार

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. एडिन मार्करम 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इस समय एल्गर के साथ पीटरसन क्रीज पर डटे हैं. 

दक्षिण अफ्रीका को लगा पहला झटका, शमी ने मार्करम को बनाया शिकार

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा. एडिन मार्करम 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया. इस समय एल्गर के साथ पीटरसन क्रीज पर डटे हैं. 

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी शुरू, डीन एल्गर और एडिन मार्करम क्रीज पर

भारत के ऑल आउट होने के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान डीन एल्गर और एडिन मार्करम ओपनिंग करने आए हैं. 

टीम इंडिया 202 रनों पर ऑल आउट, मार्को जेनसेन ने लिए 4 विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन पहली पारी में 202 रनों पर ऑल आउट हुई. दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को जेनसेन ने 4 विकेट झटके.

ऑल आउट होने के करीब टीम इंडिया, जसप्रीत बुमराह के साथ क्रीज पर डटे हैं मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया ऑल आउट होने के करीब पहुंच गई है. अश्विन के आउट होने के बाद अब सिराज और बुमराह क्रीज पर डटे हैं. 

भारत का 9वां विकेट गिरा, बुमराह और सिराज क्रीज पर

भारत ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. रविचंद्रन अश्विन 46 रन बनाकर आउट हुए. उनसे पहले मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए 9 रन बनाए. जबकि शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले ही आउट हो गए.

भारत का छठा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 17 रन बनाकर आउट हुए

टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा. ऋषभ पंत 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. भारत ने 6 विकेट के नुकसान के साथ 154 रन बना लिए हैं. 

भारत को लगा बड़ा झटका, 50 रन बनाकर आउट हुए राहुल

टीम इंडिया के कप्तान लोकेश राहुल अर्धशतकीय पारी के बाद आउट हुए. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. 

राहुल ने पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्कोर 110 रनों के पार

केएल राहुल ने अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने इस पारी में अब तक 9 चौके लगाए हैं

भारत का चौथा विकेट गिरा, हनुमा विहारी आउट

भारत का चौथा विकेट गिर गया है. हनुमा विहारी 20 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद ऋषभ पंत बैटिंग करने आए हैं. 

लंच ब्रेक खत्म, राहुल और हनुमा विहारी क्रीज पर

लंच ब्रेक के बाद लोकेश राहुल और हनुमा विहारी की क्रीज पर वापसी हुई है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एंगिडी ओवर कर रहे हैं. हनुमा विहारी 4 रन और राहुल 19 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे हैं. 

लंच ब्रेक. भारत का स्कोर 53-3 (26 ओवर)

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे टेस्ट मैच में लंच ब्रेक की घोषणा की गई. भारत ने 26 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बना लिए है. कप्तान केएल राहुल 19 रन बनाकर नाबाद हैं. हनुमा विहार 4 रन के निजी स्कोर के साथ ब्रेक के बाद पारी की शुरुआत करेंगे.

भारत का तीसरा विकेट गिरा, रहाणे जीरो पर आउट

टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा. अजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. अब उनकी जगह हनुमा विहारी बैटिंग करने आए हैं. 

भारत का दूसरा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर आउट

भारत का दूसरा विकेट गिरा. चेतेश्वर पुजारा 3 रन बनाकर आउट हो गए हैं. अब अजिंक्य रहाणे बैटिंग करने आए हैं. 

टीम इंडिया को पहला झटका

टीम इंडिया को पहला झटका लगा है. ओपनर मयंक अग्रवाल आउट हो गए हैं. वह 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मार्क जानेसन ने उन्हें आउट किया. 14.1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 37-1 है. 

टीम इंडिया का स्कोर 15-0

5 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं. राहुल 1 और मयंक अग्रवाल 13 रन पर खेल रहे हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार- 

भारत- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, मो.शमी, जसप्रीत बुमराह, मो.सिराज


साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर, एडेन मार्कम, कीगन पीटरसन, वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी

अनफिट हैं कोहली

विराट कोहली इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से विराट की पीठ के ऊपरी हिस्से में ऐंठन है और उम्मीद है कि वह अगले टेस्ट के लिए ठीक हो जाएंगे. अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. वास्तव में सम्मानित और इस चुनौती के लिए तत्पर हैं. हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखना चाहेंगे. विराट की जगह हनुमा विहारी आए हैं. टीम में बस एक ही बदलाव किया गया है. 

टीम इंडिया ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. 

कुछ देर में शुरू होगा मुकाबला

जोहान्सबर्ग में होने वाला ये टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. वह अगर दूसरा टेस्ट मैच जीत जाती है तो वह पहली बार साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज अपने नाम करेगी. 

बैकग्राउंड

Ind vs SA 2nd Test Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग के वांडरर्स में खेला जाएगा. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को 113 रनों से जीता था. टीम इंडिया की सेंचुरियन में ये पहली जीत थी. इस जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं. वह अगर जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में जीत जाती है तो वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेगी और इसी के साथ वह साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज भी अपने नाम कर लेगी. 


साउथ अफ्रीका की बात करें तो वह पहला टेस्ट हारने के बाद बैकफुट पर है. अगर उसे सीरीज जीतनी है तो ये टेस्ट मैच उसे हर हाल में जीतना होगा. साउथ अफ्रीकी टीम में अनुभव की कमी है. क्विंटन डिकॉक ने सेंचुरियन टेस्ट के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. डिकॉक साउथ अफ्रीका के उन बल्लेबाजों में से एक थे जिनके पास अंतरराष्ट्रीय मैचों का अच्छा खास अनुभव है. 


जोहान्सबर्ग में कैसा रहेगा मौसम


जोहान्सबर्ग में बारिश के भी आसार बन रहे हैं. दरअसल, मैच के पहले दिन मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है. Weather.com के अनुसार, जोहन्सबर्ग में सोमवार दोपहर को बारिश होने की 50 प्रतिशत संभावना है. यहां पर तापमान 14 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.


कोहली के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका 


टीम इंडिया अगर जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच जीत जाती है तो विराट कोहली स्टीव वॉ की बराबरी कर लेंगे. स्टीव वॉ ने 57 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 41 में जीत हासिल की, जबकि कोहली ने 67 में से 40 मैच जीते हैं. उनके पास जोहान्सबर्ग में वॉ की बराबरी करने का मौका है.


ये भी पढ़ें- Mohammad Hafeez Retirement: Pakistan के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने 41 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास


Ranji Trophy 2022: टूर्नामेंट शुरू होने के 10 दिन पहले कोरोना ने दी दस्तक, कई खिलाड़ी मिले पॉजिटिव

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.