IND vs SA 2nd Test Score Live: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर बनाए 85 रन
IND vs SA Day 2 Live: दूसरे मैच की पहली पारी में भारतीय टीम महज 202 रन बना सकी. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
LIVE
Background
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच जोहान्सबर्ग में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारतीय टीम के बल्लेबाज पहली पारी में पूरी तरह फ्लॉप रहे और केवल 202 रन ही बना सके. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए. मैच का दूसरा दिन बेहद अहम होने वाला है. इस वक्त पूरा दारोमदार टीम इंडिया के गेंदबाजों पर टिका हुआ है. पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को दोनों पारियों में 200 रनों से पहले ऑल आउट कर दिया था. अगर टीम को इस मैच में वापसी करनी है, तो गेंदबाजों को एक बार फिर वही प्रदर्शन करना होगा.
ऐसी रही भारत की पहली पारी
दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की. टीम का पहला विकेट 36 के स्कोर पर गिरा. इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए. कप्तान केएल राहुल ने 50 रनों की पारी खेली, जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रनों का योगदान दिया. इनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया.
एक बार फिर फ्लॉप रहे रहाणे-पुजारा
दूसरे मुकाबले में भी सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बल्ला नहीं चला. इतना ही नहीं कप्तान के अलावा अन्य सभी बल्लेबाज भी फ्लॉप रहे. गौरतलब है कि पिछले मैच की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा था, लेकिन गेंदबाजों की बदौलत टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी. एक बार फिर गेंदबाजों पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं.
भारत को दूसरी पारी में मिली 58 रनों की बढ़त
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए. दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर नाबाद लौटे. केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि मयंक अग्रवाल ने 23 रनों का योगदान दिया. पहली पारी में 27 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया ने अब तक 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने की जरूरत है, ताकि मैच पर शिकंजा कसा जा सके.
15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 55/2
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी को संभाल लिया है. दोनों खिलाड़ी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 55/2
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को एक और बड़ा झटका लगा है. अच्छी लय में नजर आ रहे मयंक अग्रवाल 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे आए हैं. दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा मौजूद हैं. पूरा दारोमदार इन दिग्गज खिलाड़ियों पर टिका हुआ है. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 44/2
भारत का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट
भारतीय टीम को दूसरी पारी में बड़ा झटका लगा है. कप्तान केएल राहुल कुमार को जेनसन ने 8 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा आए हैं. भारतीय टीम को अब तक केवल 1 रन की बढ़त मिल पाई है. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 28/1
भारत की दूसरी पारी शुरू, 4 ओवर के बाद स्कोर 15/0
भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. कप्तान केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल की है. भारतीय बल्लेबाजों की कोशिश रहेगी कि जल्द से जल्द अफ्रीकी टीम की बढ़त को खत्म किया जा सके. 4 ओवर के बाद स्कोर 15/0