IND vs SA 2nd Test Score Live: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 118 रन बनाए, मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
IND vs SA Day 3 Live: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का टारगेट दिया है. दोनों ही टीमों के बीच जीत के लिए रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. आज का दिन मैच के लिए काफी अहम है.
LIVE
Background
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए. फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. जबकि कप्तान केएल राहुल 8 रन और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है और अगर दूसरे मैच को जीतने में कामयाब रही, तो सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है.
दूसरे दिन ऐसा रहा खेल का रोमांच
भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए. मेजबान टीम ने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी को 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. मैच का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा और खेल में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 85 रन बनाए. अब तक भारत को 58 रनों की बढ़त मिल चुकी है.
पुजारा और रहाणे के लिए यह पारी अहम
सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए इस मैच की दूसरी पारी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक इन खिलाड़ियों का बल्ला पिछली तीन पारियों में नहीं चला है. अगर इस पारी में ये खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुए, तो अगले मैच में इनका पत्ता कट सकता है. इनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि यह इन दोनों खिलाड़ियों के लिए भविष्य तय करने वाली पारी साबित हो सकती है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 118 रन बनाए
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए. अब मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 122 रनों की दरकार है. जबकि उसके पास 8 विकेट शेष हैं. भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी मुश्किल हो गया है. देखना होगा के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 108/2
भारतीय टीम के हाथ से यह मैच फिसलता जा रहा है. मेजबान टीम ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए महज 132 रनों की जरूरत है. अगर भारतीय गेंदबाज जल्द ही कुछ विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए, तो भारतीय टीम यह मैच हार सकती है.
दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा, लेकिन मैच पर पकड़ मजबूत की
रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया और कीगन पीटरसन को 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि अब भी मैच पर दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत है. भारतीय टीम के लिए यह मैच बचाना मुश्किल हो गया है. 30 ओवर के बाद स्कोर 99/2
लक्ष्य के करीब पहुंच रही दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 32 और कीगन पीटरसन 24 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. मेजबान टीम दक्षिण की तरफ बढ़ रही है और भारत के हाथों से मैच निकलता जा रहा है. अफ्रीकी टीम ने 25 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 77 रन बनाए, जीत के लिए अब 164 रनों की जरूरत
दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 164 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करने के लिए कई विकेट हासिल करने होंगे. फिलहाल यह काफी मुश्किल लग रहा है.