IND vs SA 2nd Test Score Live: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 118 रन बनाए, मुश्किल में फंसी टीम इंडिया
IND vs SA Day 3 Live: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का टारगेट दिया है. दोनों ही टीमों के बीच जीत के लिए रोमांचक जंग देखने को मिल रही है. आज का दिन मैच के लिए काफी अहम है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवर में 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए. अब मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 122 रनों की दरकार है. जबकि उसके पास 8 विकेट शेष हैं. भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी मुश्किल हो गया है. देखना होगा के आखिरी दिन भारतीय गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय टीम के हाथ से यह मैच फिसलता जा रहा है. मेजबान टीम ने 35 ओवर में 2 विकेट खोकर 108 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए महज 132 रनों की जरूरत है. अगर भारतीय गेंदबाज जल्द ही कुछ विकेट निकालने में कामयाब नहीं हुए, तो भारतीय टीम यह मैच हार सकती है.
रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया और कीगन पीटरसन को 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि अब भी मैच पर दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत है. भारतीय टीम के लिए यह मैच बचाना मुश्किल हो गया है. 30 ओवर के बाद स्कोर 99/2
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर 32 और कीगन पीटरसन 24 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. मेजबान टीम दक्षिण की तरफ बढ़ रही है और भारत के हाथों से मैच निकलता जा रहा है. अफ्रीकी टीम ने 25 ओवर में 1 विकेट खोकर 89 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अफ्रीकी टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं. अब दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 164 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम को इस मैच में वापसी करने के लिए कई विकेट हासिल करने होंगे. फिलहाल यह काफी मुश्किल लग रहा है.
कप्तान डीन एल्गर और कीगन पीटरसन ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. भारत के हाथ से यह मैच फिसलता जा रहा है. भारतीय टीम को वापसी करने के लिए जल्द ही कुछ विकेट हासिल करने होंगे. 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 60/1
शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका देते हुए एडन मार्करम को 31 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने कीगन पीटरसन आए हैं, जबकि दूसरे छोर पर कप्तान डीन एल्गर टिके हुए हैं. 10 ओवर के बाद स्कोर 47/1
240 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 34 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों को मैच में वापसी करने के लिए कुछ विकेट हासिल करने होंगे. 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका स्कोर 34/0
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से कप्तान डीन एल्गर और एडन मार्करम ने पारी की शुरुआत की है. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम को मैच में बने रहने के लिए जल्द ही कुछ विकेट गिराने होंगे. दक्षिण अफ्रीका का 4 ओवर के बाद स्कोर 17/0
भारतीय टीम दूसरी पारी में 266 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने 53 और अजिंक्य रहाणे ने 58 रनों का योगदान दिया. जबकि हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नॉट आउट रहे. पहली पारी में 27 रनों से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का टारगेट दिया है.
जसप्रीत बुमराह 7 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने मोहम्मद सिराज आए हैं. दूसरे छोर पर हनुमा विहारी डटे हुए हैं और स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक टीम इंडिया ने 226 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
हनुमा विहारी और जसप्रीत बुमराह मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. रबाडा के ओवर में बुमराह ने छक्का लगाया और फिर हनुमा विहारी ने चौका लगा दिया. भारतीय टीम ने 55 ओवर के बाद आठ विकेट खोकर 218 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
लंच के बाद हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर ने मिलकर पारी को संभाला, लेकिन शार्दुल 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद शमी अपना खाता तक नहीं खोल पाए. भारतीय टीम के 8 विकेट गिर चुके हैं और अब क्रीज पर हनुमा विहारी के साथ जसप्रीत बुमराह हैं. भारत को अब तक केवल 201 रनों की बढ़त हासिल हुई है. अगर भारतीय टीम ने कुछ और नहीं बनाए तो यह मुकाबला हाथ से निकल सकता है. 52 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 228/8
लंच के बाद भारतीय टीम को आगे बढ़ाने का पूरा दारोमदार हनुमा विहारी और शार्दुल ठाकुर पर टिका हुआ है. दोनों खिलाड़ी काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. 48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 204/6
भारत के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन अच्छा नहीं रहा और टीम ने चार अहम विकेट गंवा दिए. पुजारा और रहाणे ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनके बाद ऋषभ पंत और रविचंद्रन अश्विन सस्ते में पवेलियन लौट गए. तीसरे दिन लंच तक भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया को अब तक कुल 161 रनों की बढ़त हासिल हुई है. दूसरा सेशन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है.
भारतीय टीम मुश्किल में फंसती हुई नजर आ रही है. कैगिसो रबाड़ा ने अब तक तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है. पहले रहाणे (58), पुजारा (53) और फिर पंत (0) को रबाडा ने अपना शिकार बना लिया. अब क्रीज पर हनुमा विहारी और अश्विन टिके हुए हैं. भारत को अब तक 140 रनों की बढ़त मिल चुकी है. 40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 167/5
भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. अच्छी लय में नजर आ रहे अजिंक्य रहाणे को 58 रनों के निजी स्कोर पर कैगिसो रबाडा ने अपना शिकार बना लिया. अब बल्लेबाजी करने हनुमा विहारी आए हैं. दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 155/3
पुजारा के बाद अजिंक्य रहाणे ने भी दो चौके लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रहाणे ने 67 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक लगाया. इस वक्त दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और भारतीय टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 148/2
दिग्गज खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने लंबे समय बाद शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. खास बात यह रही कि उन्होंने इस पारी के दौरान 10 चौके लगाए. दूसरी ओर रहाणे भी अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. भारत ने मैच पर पकड़ मजबूत कर ली है. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 137/2
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने आज शुरुआत से ही ताबड़तोड़ अंदाज में स्कोर को आगे बढ़ाया है. दोनों खिलाड़ी अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और भारतीय टीम की बढ़त अब 100 के पार हो गई है. 29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 134/2
तीसरे दिन की शुरुआत से ही चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे तेज बल्लेबाजी कर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. अब तक पुजारा ने जहां 2 चौके लगाए हैं, वहीं रहाणे ने 1 छक्का और एक चौका लगाया है. पुजारा 43 और रहाणे 25 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 108/2
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतर चुके हैं. पुजारा तेजी से रन बटोर रहे हैं. पुजारा ने लुंगी नगीदी के ओवर में 2 चौके लगाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. पुजारा अपने अर्धशतक से केवल 7 रन पीछे है. 22 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 95/2
नमस्कार ! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वांडरर्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 58 रनों की बढ़त हासिल कर ली. फिलहाल क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे हैं. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का आज तीसरा दिन है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 85 रन बना लिए. फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 35 और अजिंक्य रहाणे 11 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. जबकि कप्तान केएल राहुल 8 रन और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम को अगर यह मैच जीतना है तो तीसरे दिन शानदार बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा. भारतीय टीम इस वक्त सीरीज में 1-0 से आगे है और अगर दूसरे मैच को जीतने में कामयाब रही, तो सीरीज जीतकर इतिहास रच सकती है.
दूसरे दिन ऐसा रहा खेल का रोमांच
भारतीय टीम ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे. इसके जवाब में दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 229 रन बनाए. मेजबान टीम ने पहली पारी में 27 रनों की बढ़त हासिल कर ली. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 7 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी को 2 विकेट और जसप्रीत बुमराह को एक विकेट मिला. मैच का दूसरा दिन काफी रोमांचक रहा और खेल में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर 85 रन बनाए. अब तक भारत को 58 रनों की बढ़त मिल चुकी है.
पुजारा और रहाणे के लिए यह पारी अहम
सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए इस मैच की दूसरी पारी काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अब तक इन खिलाड़ियों का बल्ला पिछली तीन पारियों में नहीं चला है. अगर इस पारी में ये खिलाड़ी बड़ा स्कोर बनाने में सफल नहीं हुए, तो अगले मैच में इनका पत्ता कट सकता है. इनकी जगह युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है. कई पूर्व क्रिकेटरों का कहना है कि यह इन दोनों खिलाड़ियों के लिए भविष्य तय करने वाली पारी साबित हो सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -