IND vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत को 7 विकेट से हराया, डीन एल्गर बने जीत के हीरो
IND vs SA: भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में 240 रनों का टारगेट दिया था, जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने दूसरा टेस्ट मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है. भारत ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का टारगेट दिया था जिसे मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली.
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों में तेजी से रन बटोरते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया है. मेजबान टीम ने 3 विकेट खोकर 229 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए केवल 11 रनों की जरूरत है.
दक्षिण अफ्रीका जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है और भारत के लिए यह मैच बचाना लगभग असंभव हो गया है. अब मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 48 रनों की जरूरत है और उसके पास 7 विकेट शेष हैं. 60 ओवर में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट खोकर 192 रन बना लिए हैं. क्रीज पर कप्तान डीन एल्गर टिके हुए हैं.
मोहम्मद शमी ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका देते हुए वैन डेर डूसन को 40 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि अफ्रीकी टीम लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच चुकी है और कप्तान डीन एल्गर क्रीज पर टिके हुए हैं. 55 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 176/3
कप्तान के अर्धशतक की बदौलत मेजबान टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे. 53 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 174/2
दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस मैच पर पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है और भारत के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है. आज अभी तक 10 ओवर का खेल हो चुका है लेकिन किसी भी भारतीय गेंदबाज को विकेट नहीं मिला है. भारत-दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 161 पर पहुंच चुका है और उसके पास अभी 8 विकेट शेष हैं.
दक्षिण अफ्रीकी टीम तेजी से लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है. कप्तान डीन एल्गर अपना अर्धशतक पूरा कर चुके हैं. दूसरे छोर पर वैन डूसन टिके हुए हैं. अब मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 101 रनों की जरूरत है. भारतीय टीम के लिए वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है. 45 ओवर के बाद स्कोर 139/2
बारिश की वजह से चौथे दिन का खेल अब शुरू हो पाया है. भारत की तरफ से आज पहला ओवर जसप्रीत बुमराह और दूसरा ओवर अश्विन ने किया. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर और रासी वैन डेर डूसन क्रीज पर टिके हुए हैं. 42 ओवर के बाद स्कोर 123/2
बीसीसीआई के मुताबिक भारतीय समयानुसार शाम 7:15 पर खेल शुरू हो जाएगा. अगर रोशनी की दिक्कत नहीं हुई तो खेल भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे तक खेला जा सकता है.
वांडरर्स में बारिश रुक चुकी है. अंपायर ने फैसला किया है कि जल्द ही खेल शुरू होगा. आज 34 ओवर फेंके जाएंगे. उम्मीद है कि अब बारिश नहीं होगी और 34 ओवर का खेल हो जाएगा. बीसीसीआई ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है.
वांडरर्स में बारिश रुक चुकी है. संभावना है कि कुछ ओवर का खेल हो सकता है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. देखने वाली बात होगी कि खेल हो पाएगा या नहीं.
बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही चौथे दिन के खेल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ सकता है. अगर आज बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका तो आखिरी दिन इस रोमांचक मुकाबले का फैसला निकल सकता है.
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन अभी तक बारिश की वजह से खेल शुरू नहीं हो सका है. इस पर संशय की स्थिति बनी हुई है. देखने वाली बात होगी कि आज खेल हो पाएगा या नहीं.
फैंस के लिए अच्छी खबर है. वांडरर्स का मौसम साफ होने लगा है और अब खेल शुरू होने की उम्मीद जगी है. देखने वाली बात होगी कि कितनी देर में खेल शुरू हो जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है. वांडरर्स में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अब तक खेल शुरू नहीं हो सका है. बारिश की वजह से पहला सेशन 'धुल' चुका है.
वैसे तो भारत के लिए इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन अगर पिछले मुकाबले की तरह भारतीय गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करें, तो मैच में वापसी हो सकती है. फिलहाल पूरा दारोमदार जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज पर टिका हुआ है.
नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे मुकाबले का आज चौथा दिन है. पूरी संभावना है कि मैच आज ही पूरा हो जाएगा. अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत है, जबकि टीम इंडिया को जीत के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ब्लॉग से जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 266 रनों पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का टारगेट मिला. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए. अब अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 122 रनों की जरूरत है, जबकि भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए 8 विकेट चटकाने होंगे. टीम इंडिया के लिए यह मैच बचाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है. अगर भारतीय गेंदबाज यह कमाल कर सके, तो टीम सीरीज पर भी कब्जा कर लेगी. हालांकि यह आसान नहीं होगा.
तीसरे दिन ऐसा रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे ने भारतीय पारी की शुरुआत की. दोनों ने तेजी से रन बटोरे और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. हालांकि रहाणे 58 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए और उनके बाद पुजारा 53 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और एक के बाद एक विकेट गिरते गए. हनुमा विहारी ने आखिर तक कोशिश की और एक छोर पर डटे रहे, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते रहे. हनुमा विहारी 40 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह भारत की दूसरी पारी 266 रनों पर सिमट गई. पिछली पारी में 27 रनों से पिछड़ने की वजह से अफ्रीकी टीम को 240 रनों का टारगेट मिला.
दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर पकड़ मजबूत की
240 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही. एडन मार्क्रम और कप्तान डीन एल्गर ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. मार्क्रम को शार्दुल ठाकुर ने पवेलियन भेजकर भारत को पहली सफलता दिलाई. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कीगन पीटरसन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. रविचंद्रन अश्विन ने पीटरसन को आउट किया. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए. अब मेजबान टीम को जीत के लिए केवल 122 रनों की जरूरत है. भारत के लिए यह मैच जीतना काफी मुश्किल हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -