IND vs SA, 3rd Test Stumps: भारत ने पहली पारी में बनाए 223 रन, दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक गंवाया एक विकेट
IND vs SA Day 1 Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
LIVE
Background
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की झोली में गया था. तीसरे मुकाबले से इस सीरीज का फैसला हो जाएगा. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही, तो भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी.
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का पिछला रिकॉर्ड
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना आसान बात नहीं होगी.
बुमराह और शमी पर होगा दारोमदार
भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट की वजह से तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ईशान शर्मा या उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाएगा. ऐसेे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर पिछले मुकाबलों की तरह पूरा दारोमदार टिका होगा. इसके अलावा पिछले मुकाबले में 7 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर पर भी अच्छी गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी. अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बढ़िया रहा, तो टीम इतिहास रच सकती है.
केपटाउन टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत से दक्षिण अफ्रीका 206 रन पीछे
केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए है. वह भारत से 206 रन पीछे है.
दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, कप्तान डीन एल्गर आउट
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका देते हुए कप्तान डीन एल्गर को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. भारतीय गेंदबाजों को अगर मैच में वापसी करनी है तो लगातार विकेट हासिल करने होंगे. केशव महाराज को नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया है. 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13/1
दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू, एल्गर और मार्करम ने की ओपनिंग
भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी भी शुरू हो गई है. भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में वापसी करने के लिए जल्द ही कुछ विकेट हासिल करने होंगे. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को अटैक पर लगाया गया है. 3 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 3/0
223 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी
टीम इंडिया पहली पारी में 77.3 ओवर में 223 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा ने 4, मार्को जेनसन ने 3 विकेट लिए. लुंगी नगीदी, केशव महाराज और ड्वेन ओलिवियर ने एक-एक विकेट हासिल किया.
स्कोर को आगे बढ़ा रहे मोहम्मद शमी और उमेश यादव
मोहम्मद शमी और उमेश यादव मिलकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. कोहली के आउट होने के बाद दोनों कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह मैच को आगे बढ़ाया जाए. फिलहाल शमी 7 और उमेश 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 77 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 223/9