IND vs SA, 3rd Test Stumps: भारत ने पहली पारी में बनाए 223 रन, दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक गंवाया एक विकेट

IND vs SA Day 1 Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज पर कब्जा कर लेगी.

ABP Live Last Updated: 11 Jan 2022 09:41 PM
केपटाउन टेस्ट: पहले दिन का खेल खत्म, भारत से दक्षिण अफ्रीका 206 रन पीछे

केपटाउन टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने पहली पारी में 223 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट के नुकसान पर 17 रन बना लिए है. वह भारत से 206 रन पीछे है.

दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा, कप्तान डीन एल्गर आउट

जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका देते हुए कप्तान डीन एल्गर को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. भारतीय गेंदबाजों को अगर मैच में वापसी करनी है तो लगातार विकेट हासिल करने होंगे. केशव महाराज को नाइटवॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने भेजा गया है. 7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 13/1

दक्षिण अफ्रीका की पारी शुरू, एल्गर और मार्करम ने की ओपनिंग

भारतीय टीम पहली पारी में 223 रनों पर सिमट गई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी भी शुरू हो गई है. भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में वापसी करने के लिए जल्द ही कुछ विकेट हासिल करने होंगे. शुरुआत में जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को अटैक पर लगाया गया है. 3 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 3/0

223 रनों पर सिमटी भारत की पहली पारी

टीम इंडिया पहली पारी में 77.3 ओवर में 223 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा ने 4, मार्को जेनसन ने 3 विकेट लिए. लुंगी नगीदी, केशव महाराज और ड्वेन ओलिवियर ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

स्कोर को आगे बढ़ा रहे मोहम्मद शमी और उमेश यादव

मोहम्मद शमी और उमेश यादव मिलकर स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. कोहली के आउट होने के बाद दोनों कोशिश कर रहे हैं कि किसी तरह मैच को आगे बढ़ाया जाए. फिलहाल शमी 7 और उमेश 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 77 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 223/9

भारत के 9 विकेट गिरे, विराट कोहली 79 रन बनाकर आउट

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने 79 रनों की पारी खेली, लेकिन वे टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके. भारतीय टीम के 9 विकेट गिर चुके हैं और अब क्रीज पर मोहम्मद शमी और उमेश यादव हैं. 73 ओवर के बाद स्कोर 212/9

भारत के 7 विकेट गिरे, स्कोर 200 के पार

भारतीय टीम को एक और झटका लग गया है शार्दुल ठाकुर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक छोर पर कप्तान कोहली 73 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि दूसरे छोर पर जसप्रीत बुमराह उनका साथ दे रहे हैं. भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार हो चुका है. 70 ओवर के बाद स्कोर 205/7

ऋषभ पंत और आर अश्विन भी पवेलियन लौटे, भारत के 6 विकेट गिरे

एक तरफ विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिरते जा रहे हैं. ऋषभ पंत 27 रन और आर अश्विन 2 रन बनाकर आउट हो गए. भारतीय टीम के 6 विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए हैं. 65 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 188/6

कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक, 60 ओवर के बाद स्कोर 167/4

लंबे समय बाद विराट कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने आज मुश्किल समय में टीम इंडिया को संकट से उबारा और 159 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलहाल करीब पर उनका साथ ऋषभ पंत दे रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों पर टीम को आगे बढ़ाने का दारोमदार है. 60 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 167/4

भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक 4 विकेट खोकर बनाए 141 रन, क्रीज पर कोहली और पंत

भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक 4 विकेट खोकर बनाए 141 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर कप्तान कोहली 40 रन और ऋषभ पंत 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों पर टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने की जिम्मेदारी है. कोहली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और उम्मीद है कि वे शतकीय पारी खेलेंगे. अब तक 54 ओवर का खेल हो चुका है. अब तीसरे सेशन का खेल शुरू होगा. 

अर्धशतक की ओर बढ़ रहे कोहली, स्कोर 135 पर पहुंचा

भारतीय कप्तान विराट कोहली आज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और वे अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत उनका साथ दे रहे हैं. इस वक्त इन दोनों खिलाड़ियों पर पारी को आगे बढ़ाने की अहम जिम्मेदारी है. 50 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 135/4

भारत का चौथा विकेट गिरा, रहाणे 9 रन बनाकर आउट

सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे. वे केवल 9 रन ही बना सके और पवेलियन लौट गए. अब बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं जबकि दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली टिके हुए हैं. 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 120/4

टीम इंडिया के तीन विकेट गिरे, पुजारा 43 रन बनाकर आउट

अच्छी लय में नजर आ रहे चेतेश्वर पुजारा 43 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने अजिंक्य रहाणे आए हैं और दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली टिके हुए हैं. भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है. कप्तान कोहली से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद है. 40 ओवर के बाद स्कोर 105/3

पुजारा और कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी

चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. दोनों खिलाड़ियों ने काफी संभलकर बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया है. पुजारा अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं. पुजारा 38 और कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 35 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 88/2

टीम इंडिया का स्कोर 80 पर पहुंचा

लंच के बाद एक बार फिर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली क्रीज पर उतर चुके हैं. दोनों खिलाड़ियों के ऊपर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने की जिम्मेदारी है. इस वक्त पुजारा 30 और कोहली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 30 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 80/2

भारतीय टीम ने लंच तक दो विकेट खोकर 75 रन बनाए

चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर पहले दिन लंच तक भारतीय टीम के स्कोर को 75 पर पहुंचा दिया. टीम इंडिया के 2 विकेट गिर चुके हैं और पुजारा व कोहली क्रीज पर टिके हुए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों से सभी को बड़ी पारी की उम्मीद है. भारतीय टीम ने लंच तक 28 ओवर में दो विकेट खोकर 75 रन बना लिए हैं. 

25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 66/2

पुजारा और कोहली लगातार टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि बिना विकेट खोए बड़ा स्कोर बनाया जाए. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 66/2

पुजारा और कोहली ने पारी को संभाला

चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने पारी को संभाल लिया है. इस वक्त दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. फिलहाल दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि लंच तक कोई भी विकेट ना गिरे. 20 ओवर के बाद स्कोर 49/2

टीम इंडिया का स्कोर 15 ओवर के बाद 41/2

दो विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम को अब बड़ी साझेदारी की जरूरत है. फिलहाल कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर टिके हुए हैं. दोनों खिलाड़ियों से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद है. 15 ओवर के बाद स्कोर 41/2

भारत के 2 विकेट गिरे, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पवेलियन लौटे

भारतीय पारी लड़खड़ा गई है. ओलिवियर ने पहले केएल राहुल को 12 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद कैगिसो रबाडा ने मयंक अग्रवाल को 15 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. भारतीय टीम को दो बड़े झटके लग चुके हैं और अब पूरा दारोमदार चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली पर टिका हुआ है. 13 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 33/2

भारत की अच्छी शुरुआत, 10 ओवर के बाद स्कोर 31/0

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. इस वक्त राहुल 12 और मयंक 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 31 रन बना लिए हैं. 

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15/0

मयंक और राहुल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश है कि इस मैच में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जाए. कैगिसो रबाडा और ड्वेन ओलिवियर ने अब तक गेंदबाजी की है. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 15/0

भारत की पहली पारी शुरू, राहुल और मयंक ने की शुरुआत

भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने पारी की शुरुआत की है. टीम इंडिया को इस मैच में मजबूत शुरुआत की जरूरत है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से पहला ओवर कैगिसो रबाडा ने किया. 1 ओवर के बाद स्कोर 6/0

चोटिल सिराज की जगह उमेश यादव को मिला मौका

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल है और इस वजह से वह इस मुकाबले में नहीं खेल रहे. कप्तान विराट कोहली ने पहले ही इस बात की जानकारी दी थी. उनकी जगह सीनियर गेंदबाज उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

ये है दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेयन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एम जेनसन, डी ओलिवियर, लुंगी नगीदी. 

ये है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव. 


 

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी जीत जाएगी. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू होगा आखिरी मुकाबला

नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में आज से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए ब्लॉग से जुड़े रहें. 

बैकग्राउंड

IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जा रहा है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की झोली में गया था. तीसरे मुकाबले से इस सीरीज का फैसला हो जाएगा. अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीतने में कामयाब रही, तो भारतीय टीम पहली बार दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच देगी. 


न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का पिछला रिकॉर्ड


केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना आसान बात नहीं होगी. 


बुमराह और शमी पर होगा दारोमदार


भारतीय टीम के युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोट की वजह से तीसरे मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह ईशान शर्मा या उमेश यादव को टीम में शामिल किया जाएगा. ऐसेे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर पिछले मुकाबलों की तरह पूरा दारोमदार टिका होगा. इसके अलावा पिछले मुकाबले में 7 विकेट हासिल करने वाले शार्दुल ठाकुर पर भी अच्छी गेंदबाजी की जिम्मेदारी रहेगी. अगर इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन बढ़िया रहा, तो टीम इतिहास रच सकती है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.