IND vs SA, 3rd Test Day 2 Stumps: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम में 2 विकेट खोकर 70 रनों की बढ़त हासिल की
IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत को पहली पारी में 13 रनों की बढ़त मिली.
भारतीय टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और मयंक अग्रवाल व केएल राहुल जल्दी आउट हो गए. उसके बाद विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पारी को संभाला. मैच का तीसरा दिन बेहद निर्णायक होने वाला है.
भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. फिलहाल क्रीज पर कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा टिके हुए हैं. दोनों खिलाड़ी काफी संभलकर खेल रहे हैं. अब तक भारतीय टीम ने 70 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
पुजारा और विराट कोहली ने मिलकर भारतीय टीम के स्कोर को 50 रनों पर पहुंचा दिया है. दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. पुजारा और कोहली 11 रन बनाकर टिके हुए हैं. 12 ओवर में भारत ने 2 विकेट खोकर 50 रन बना लिए हैं. अब तक टीम को कुल 63 रनों की बढ़त मिल चुकी है.
भारतीय पारी को चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली ने संभाल लिया है और दोनों बल्लेबाज स्कोर आगे बढ़ा रहे हैं. टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं. इन दोनों बल्लेबाजों के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है.
भारत के ओपनर केएल राहुल और मयंक अग्रवाल एक बार फिर फ्लॉप रहे और जल्द ही पवेलियन लौट गए. मयंक ने 7 और राहुल ने 10 रन बनाए. अब क्रीज पर चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं. इन दोनों खिलाड़ियों पर पूरा दारोमदार टिका हुआ है. भारत ने दूसरी पारी में 7 ओवर में 2 विकेट खोकर 28 रन बना लिए हैं.
पहली पारी में 13 रनों की बढ़त हासिल करने के बाद भारतीय टीम की दूसरी पारी शुरू हो गई है. केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतर चुके हैं. दोनों बल्लेबाजों के ऊपर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी है. अफ्रीकी टीम ने कैगिसो रबाडा और डुएन ओलिवियर को अटैक पर लगाया है. 4 ओवर में भारतीय टीम ने बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में 210 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका की तरफ अलीगंज पीटरसन ने सबसे ज्यादा 72 रनों का योगदान दिया. भारत की तरफ से बुमराह ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए. उमेश यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला. अश्विन को एक भी विकेट नहीं मिला.
शार्दुल ठाकुर ने कैगिसो रबाडा को 15 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजकर मेजबान टीम को नौवां झटका दिया. अब भारतीय गेंदबाजों को केवल एक विकेट हासिल करना होगा. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका ने 73 ओवर में 9 विकेट खोकर 206 रन बना लिए हैं.
कैगिसो रबाडा और डुएन ओलिवियर मिलकर दक्षिण अफ्रीका के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज चाहेंगे कि जल्द से जल्द 2 विकेट हासिल करके मेजबान टीम को ऑल आउट किया जा सके. अफ्रीकी टीम ने 70 ओवर में आठ विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को एक और झटका देते हुए कीगन पीटरसन को 72 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने डुएन ओलिवियर आए हैं. भारतीय गेंदबाजों के लिए राह आसान हो गई है. दक्षिण अफ्रीका ने 65 ओवर में 8 वकेट खोकर 179 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने टी-ब्रेक तक 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं. जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका दिया और मार्को जेनसन को 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. हालांकि दूसरे छोर पर कीगन पीटरसन 70 रन बनाकर टिके हुए हैं. देखने वाली बात होगी कि आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाज कितनी जल्दी 3 विकेट हासिल करेंगे.
छह विकेट गिरने के बावजूद कीगन पीटरसन एक छोर पर टिके हुए हैं और इस वक्त 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय गेंदबाजों को अगर मेजबान टीम को कम स्कोर पर रोकना है तो पीटरसन को जल्द पवेलियन भेजना होगा. अफ्रीकी टीम ने 60 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बना लिए हैं.
मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले टेम्बा बावुमा को 28 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा और उसके बाद उसी ओवर में काइल वेरेयन को बिना खाता खोले आउट कर दिया. दक्षिण अफ्रीका के अब 6 वकेट गिर चुके हैं और भारतीय टीम ने मैच में वापसी कर ली है. जल्द ही भारत को चार और विकेट चटकाने होंगे. फिलहाल कीगन पीटरसन और मार्को जेनसन क्रीज पर हैं. 57 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 162/6
कीगन पीटरसन और टेम्बा बावुमा ने मेजबान टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है और अब भारत के लिए वापसी करना भी मुश्किल हो गया है. दोनों बल्लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाज संघर्ष कर रहे हैं. अफ्रीका ने 55 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीकी टीम बेहद आसानी से स्कोर को आगे बढ़ा रही है और भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं. भारत के स्पिन और तेज गेंदबाज लगातार विकेट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अभी तक कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 143 रन बना लिए हैं और अब पारी में केवल 80 रनों से पीछे हैं.
कीगन पीटरसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और अब भारत के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. दक्षिण अफ्रीका ने 45 ओवर में 4 विकेट खोकर 128 रन बना लिए हैं. अगर भारतीय गेंदबाजों ने जल्द विकेट हासिल नहीं किए, तो मैच का रुख बदल सकता है.
उमेश यादव ने रासी वैन डेर डूसन को 21 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. दक्षिण अफ्रीका का चौथा विकेट गिर चुका है. अब बल्लेबाजी करने टेम्बा बावुमा आए हैं. जबकि दूसरे छोर पर कीगन पीटरसन 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया में वापसी के लिए कुछ और विकेट हासिल करने होंगे. 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 116/4
दक्षिण अफ्रीकी टीम लगातार बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. कीगन पीटरसन अपने अर्धशतक के करीब पहुंच चुके हैं और 47 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. उनका साथ वैन डेर डूसन दे रहे हैं. भारतीय टीम को मैच में वापसी करने के लिए विकेट की सख्त जरूरत है. 38 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 110/3
फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम अच्छी स्थिति में है और भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बढ़ गया है. लंच के बाद गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा ताकि मेजबान टीम को 200 रनों से पहले आउट किया जा सके. अगर मैं ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए, तो मैच बचाना काफी मुश्किल हो जाएगा.
कीगन पीटरसन और वैन डेर डूसन ने मेजबान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. अफ्रीका का स्कोर 100 रनों पर पहुंच चुका है और उसके 7 विकेट अभी बाकी हैं. भारतीय टीम को वापसी के लिए जल्द ही कुछ विकेट हासिल करने होंगे. 35 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100/3
कीगन पीटरसन और रासी वैन डेर डूसन ने दक्षिण अफ्रीकी पारी को संभाल लिया है और दोनों बल्लेबाज स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय गेंदबाज लंच से पहले कुछ और विकेट हासिल करना चाहेंगे ताकि मैच में वापसी की जा सके. 29 ओवर के बाद मेजबान टीम का स्कोर 79/3
उमेश यादव ने अफ्रीकी खिलाड़ी केशव महाराज को 25 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इस तरह भारतीय टीम ने दूसरे दिन अच्छी शुरुआत की है. शार्दुल ठाकुर ने कीगन पीटरसन के एलबीडब्ल्यू आउट होने की अपील की, कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू भी लिया, लेकिन गेंद बल्ले से छूकर पैड पर लगी. इसकी वजह से फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. 23 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 61/3
भारतीय गेंदबाजों की कोशिश है कि जल्द ही मेजबान टीम के कुछ और विकेट हासिल किए जा सकें. लेकिन कीगन पीटरसन और केशव महाराज क्रीज पर टिके हुए हैं. अगर जल्द ही इन दोनों की साझेदारी न टूटी, तो भारतीय टीम के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. 20 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 45/2
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को दूसरे दिन शुरुआत में अटैक पर लगाया गया है. बुमराह पहले ही ओवर में विकेट चटका चुके हैं. अगर गेंदबाज लंच से पहले कुछ और विकेट हासिल करने में कामयाब रहे, तो भारतीय टीम की वापसी हो सकती है. 14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/2
दूसरे दिन पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एडन मार्करम को 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अफ्रीकी टीम का दूसरा विकेट गिर गया है और अब बल्लेबाजी करने कीगन पीटरसन आए हैं. 9 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 19/2
मैच में वापसी करने के लिए भारतीय गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करने की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के ऊपर अब बड़ी जिम्मेदारी है. देखना दिलचस्प होगा कि यह गेंदबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
आज मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. पहले दिन मैच से पहले हल्की बारिश की वजह से पिच पर नमी थी जिसका फायदा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को मिला और भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.
पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम पहली पारी में महज 223 रनों पर सिमट गई. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 79 रन और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन बनाए. इनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए.
नमस्कार ! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले का आज दूसरा दिन है. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेला जा रहा है. पहले दिन भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम पहली पारी में महज 223 रनों पर सिमट गई. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सर्वाधिक 79 रन और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 43 रन बनाए. उनके अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे. पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 1 विकेट खोकर 17 रन बना लिए.
बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद अब टीम की उम्मीदें गेंदबाजों पर टिकी हुई हैं. जसप्रीत बुमराह ने कप्तान डीन एल्गर को जल्दी पवेलियन भेजकर भारत की राह आसान करने की कोशिश की है, लेकिन दूसरे दिन जल्द ही कुछ और विकेट चटकाने की जरूरत है. टोटल मोहम्मद सिराज की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है. देखने वाली बात होगी कि उमेश किस तरह गेंदबाजी करेंगे. इनके अलावा मोहम्मद शमी से भी पहले मैच जैसे प्रदर्शन की उम्मीद है.
आसान नहीं होगी भारतीय गेंदबाजों की राह
मैच के दूसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिसकी वजह से तेज गेंदबाजों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिलेगी. पहले दिन मैच से पहले हल्की बारिश की वजह से पिच पर नमी थी जिसका फायदा दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को मिला और भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे. इसके अलावा पिछले मुकाबले में अभी जिस तरह दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने गेंदबाजों का सामना किया, उससे भारत की चिंता जरूर बढ़ गई है.
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत का पिछला रिकॉर्ड
केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिनमें टीम को तीन में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे. भारतीय टीम अब तक इस मैदान पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे यह तो साफ है कि भारतीय टीम के लिए जीत हासिल करना आसान बात नहीं होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -