IND vs SA, 3rd Test: दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
IND vs SA: टेस्ट सीरीज़ के निर्णायक मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 212 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.
LIVE
Background
IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में खेले जा रहे मुकाबले का आज चौथा दिन है. तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा और दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 198 रनों पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 212 रनों का टारगेट मिला. मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट खोकर 101 रन बना लिए. अफ्रीकी टीम जीत से महज 111 रन पीछे है और भारतीय टीम के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल हो गया है. अगर टीम इंडिया को जीत हासिल करनी है, तो गेंदबाजों को कोई कमाल करना होगा.
ऐसा रहा अब तक का रोमांच
भारतीय टीम ने पहली पारी में 223 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम 210 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया को 13 रनों की बढ़त मिली. लेकिन दूसरी पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो जारी रहा और पूरी टीम केवल 198 रनों पर आउट हो गई. ऋषभ पंत ने 100 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाज नहीं टिक पाए और लगातार पवेलियन लौटते रहे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी शुरू हुई और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने 2 विकेट खोकर 101 रन बना लिए. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका ने मैच पर शिकंजा कस दिया है और भारतीय टीम के लिए वापसी मुश्किल हो चुकी है.
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई भारतीय बल्लेबाजी
भारतीय टीम की दूसरी पारी में भी शुरुआत बेहद खराब रही और केएल राहुल व मयंक अग्रवाल जल्दी ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली ने मिलकर पारी को संभाला. लेकिन तीसरे दिन की दूसरी गेंद पर ही पुजारा 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद ऋषभ पंत और कोहली ने स्कोर को आगे बढ़ाया. कोहली 29 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लगातार भारतीय बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौट गए और ऋषभ पंत एक छोर पर टिके रहे. आखिर तक ऋषभ पंत 100 रन बनाकर नाबाद लौटे, लेकिन बाकी सब बल्लेबाज फ्लॉप रहे.
केपटाउन टेस्ट में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट से हराया, सीरीज पर कब्जा
दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ उसने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है.
बाउमा और डुसेन जमे
South Africa vs India 3rd Test: दूसरे सेशन में भी दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ आसानी से रन बना रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका को अब जीत के लिए सिर्फ 20 रनों की ज़रूरत है. Rassie van der Dussen 31 और Temba Bavuma 21 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीका ने बनाए 170 रन
India vs South Africa Cape Town Test: लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 171 रन बना लिए. आज मेज़बान टीम ने पहले सेशन में एक विकेट खोकर 70 रन बना लिए. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब सिर्फ 41 रनों की ज़रूरत है. Rassie van der Dussen 72 गेंदो में दो चौकों की मदद से 22 और Temba Bavuma 28 गेंदो में दो चौकों की मदद से 12 रनों पर हैं. भारत के लिए मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर ने एक-एक विकेट लिया.
अफ्रीका का स्कोर 135 के पार पहुंचा
चौथे दिन भी अफ्रीकी बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और लगातार स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं. दूसरी तरफ भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते हुए दिख रहे हैं. अब तक एक भी विकेट आज के दिन गेंदबाजों को नहीं मिला है. दक्षिण अफ्रीका ने 41 ओवर में 2 विकेट खोकर 138 रन बना लिए हैं और लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है.
दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट खोकर 120 रन बनाए
दक्षिण अफ्रीकी टीम लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है और आप जीत के लिए महज 92 रनों की जरूरत है. कीगन पीटरसन 53 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. मेजबान टीम ने 37 ओवर में 2 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं.