संजू सैमसन की धमाकेदार पारी गई बेकार, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराया
India vs South Africa Live: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे में संजू सैमसन ने धमाकेदार पारी खेली.
LIVE
Background
India vs South Africa Live 1st ODI Lucknow: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. इस मुकाबले में बारिश की वजह से आधे घंटे की देरी हुई है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि यह मैच 1.30 बजे की जगह अब 2 बजे शुरू होगा. इस मुकाबले के लिए टॉस 1.30 बजे होगा. शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस वनडे सीरीज में कई नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. इस सीरीज के लिए संजू सैमसन और रजत पाटीदार समेत कई नए खिलाड़ियों को मौका मिला है.
भारत की टी20 टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्वकप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है. जबकि धवन की कप्तानी वाली वनडे टीम लखनऊ में पहला वनडे खेलेगी. इस सीरीज के लिए रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. रजत ने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. लिहाजा उन्हें पहले वनडे की प्लेइंग इलेवन में भी मौका मिल सकता है. संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में जगह मिली है. संजू को लंबे वक्त से मौका नहीं मिल रहा था.
अगर वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक को देखें तो इसमें युवा खिलाड़ियों की ज्यादा मौका दिया गया है. शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर टीम का हिस्सा हैं. मोहम्मद सिराज भी भारतीय टीम में हैं. आवेश खान और मुकेश कुमार भी मौका मिला है. मुकेश ने हाल ही में घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन किया है. इसी वजह से उन्हें मौका दिया गया है. अगर स्पिन बॉलर्स की बात करें तो इसमें रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है.
भारत की टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, राहुल त्रिपाठी, मुकेश कुमार, रुतुराज गायकवाड़ , शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई
दक्षिण अफ्रीका टीम : जेनमैन मालन, क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडिन मार्करम, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्टजे, हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी, रीज़ा हेंड्रिक्स
भारत को मिली हार
बेहद ही रोमांचक मैच में भारत को 9 रन से हार का सामना करना पड़ा है. एक वक्त पर भारत मुकाबले से बाहर नज़र आ रहा था. लेकिन पहले श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और फिर संजू सैमसन की नाबाद 86 रन की पारी ने भारत को मैच में ला दिया. संजू सैमसन ने तो भारत को नामुमकिन नज़र आ रही जीत के बेहद करीब पहुंचा दिया था. हालांकि संजू भारत को जीत नहीं दिला पाए. दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.