Ravichandran Ashwin IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही. टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन भी इस सीरीज का हिस्सा थे. हाल ही में अश्विन का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वे दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया एंटिनी के साथ दिखाई दे रहे हैं. एंटिनी ने अश्विन के लिए एक हिंदी गाना गया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मखाया और अश्विन नजर आ रहे हैं. मखाया, अश्विन के कंधे पर हाथ रखकर खड़े हैं. अश्विन ने कैमरे की ओर देखते हुए कहा कि सीएसके (चेन्नई सुपर किंग्स) के फैंस को हेलो कहिए. इसके बाद मखाया ने गाना शुरू कर दिया. उन्होंने 'कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है' गाना गया. अश्विन उनके गाने के अंदाज को देखकर हंसी नहीं रोक पाए.
मखाया एंटिनी दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी मैच खेले हैं. एंटिनी ने 101 टेस्ट मैचों में 390 विकेट लिए हैं. इस दौरान 4 बार 10 विकेट लिए हैं. मखाया 173 वनडे मैचों में 266 विकेट ले चुके हैं. वे 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं. इसके साथ ही 9 आईपीएल मैच खेले हैं. वे चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे. मखाया आईपीएल 2009 में खेले थे.
बता दें कि टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा खत्म हो चुका है. इन दोनों टीमों के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेली गई. टेस्ट सीरीज का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका ने पारी और 32 रनों से जीता. वहीं दूसरा मैच भारत ने जीता. केपटाउन में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.
यह भी पढ़ें : Ambati Rayudu: अंबाती रायडू का 9 दिनों में राजनीति से हुआ मोहभंग, YSRCP छोड़कर सभी को चौंकाया