KL Rahul: 'शादी और पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं केएल राहुल', पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान
Team India: टीम इंडिया की एतिहासिक जीत के हीरो केएल राहुल रहे. राहुल ने पहली पारी में शतक बनाया था. उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
![KL Rahul: 'शादी और पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं केएल राहुल', पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान india vs south africa mohammad kaif says kl rahul takes party shaadi order KL Rahul: 'शादी और पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं केएल राहुल', पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/31/c9a4ddcd0c9884aaeac07e3995dc1e1b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammad Kaif on KL Rahul: टीम इंडिया (Team India) ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हरा दिया है. सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए इस मुकाबले को जीतने के बाद टीम इंडिया ने सीरीज ने 1-0 की बढ़त बना ली है. भारतीय टीम की सेंचुरियन में यह पहली जीत है. टीम इंडिया की इस एतिहासिक जीत के हीरो केएल राहुल (KL Rahul) रहे. राहुल ने पहली पारी में शतक बनाया था. मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने केएल राहुल की तारीफ की है और कहा कि वह हमें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की याद दिलाते हैं.
कैफ ने ट्वीट किया, 'केएल राहुल मुझे राहुल द्रविड़ की याद दिलाते हैं, हमेशा निस्वार्थ टीम मैन. सलामी बल्लेबाज, अतिरिक्त विकेटकीपर, देर से आने वाले बल्लेबाज, विश्वसनीय स्लिप फील्डर, संकट में संभालने वाले और कप्तान इन वेटिंग. उन्होंने आगे कहा कि शादी, पार्टी के ऑर्डर भी लेते हैं.
KL Rahul reminds me of Rahul Dravid. Always a selfless team man. Opener, spare wicket-keeper, late-order batsman, reliable slip-fielder, crisis manager and captain-in-waiting. Party, shaadi ke order bhi lete hein.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 30, 2021
राहुल ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला था. वह मैन ऑफ द मैच भी बने. उन्होंने अपनी इस पारी में ऑफ स्टंप के बाहर जाती गेंदों को छोड़ा और इससे उन्हें काफी फायदा हुआ. उन्होंने लॉर्ड्स में भी यही तरीका अपनाया था और शतक बनाया था और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में उन्होंने इस तरह से सफलता हासिल की है.
मुकाबले के बाद केएल राहुल का कहना है कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी के दौरान स्लिप में फील्डिंग करना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा कि जब तक जसप्रीत बुमराह क्रिकेट खेलेंगे, मैं स्लिप में फील्डिंग करना चाहूंगा. यह सबसे अच्छी पॉजिशिन है.
ये भी पढ़ें- BCCI President Sourav Ganguly: Centurion में Team India की एतिहासिक जीत से हैरान नहीं हैं गांगुली, दिया ये बयान
Team India के लिए बिजी रहने वाला है साल 2022, इन टीमों से होगा सामना, टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)