IND vs SA: Team India के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आयी शमी की कोविड-19 रिपोर्ट
Mohammed Shami Covid-19: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कोरोना वायरस नेगेटिव आई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी.
![IND vs SA: Team India के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आयी शमी की कोविड-19 रिपोर्ट india vs south africa mohammed shami covid 19 report negative IND vs SA: Team India के लिए गुड न्यूज, नेगेटिव आयी शमी की कोविड-19 रिपोर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/13/7faf4c5251933148f8ae2f84a4d8341e1663047395136224_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Shami Covid-19: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे और इसी वजह से वे टीम से बाहर चल रहे थे. लेकिन बुधवार को शमी ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. भारतीय टीम ने शमी की जगह उमेश यादव को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका दिया है.
शमी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई हाल ही में सीरीज से ठीक पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे. इसके बाद वे ब्रेक पर थे. शमी ने अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी के जरिए बताया कि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. शमी ने अपनी कोरोना रिपोर्ट स्टोरी में लगाई है. इस पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. शमी कोविड-19 की वजह से टीम इंडिया के साथ नहीं गए. लिहाजा उनकी जगह उमेश को टीम में जगह दी गई. शमी टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज हैं. उन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. शमी ने अब तक खेले 82 वनडे मैचों में 152 विकेट लिए हैं. वे 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. शमी नेभारत के लिए आखिरी वनडे 17 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. जबकि आखिरी टी20 इंटरनेशनल साल 2021 में नामीबिया के खिलाफ खेला था.
यह भी पढ़ें : पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने बताए T20 के 5 बेस्ट खिलाड़ी, लिस्ट में पहले नंबर पर जसप्रीत बुमराह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)