एक्सप्लोरर
अश्विन को लेकर गावस्कर ने साधा टीम मैनेजमेंट पर निशाना, कहा- 'अश्विन को हमेशा प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए'
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में जगह न मिलने के बाद अश्विन ने अफ्रीका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट लिए. हालांकि अब गावस्कर ने अश्विन को लेकर टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा है और कहा है उन्हें हमेशा प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए.
![अश्विन को लेकर गावस्कर ने साधा टीम मैनेजमेंट पर निशाना, कहा- 'अश्विन को हमेशा प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए' india vs south africa more to it than just cricketing performances sunil gavaskar hits out at treatment of r ashwin अश्विन को लेकर गावस्कर ने साधा टीम मैनेजमेंट पर निशाना, कहा- 'अश्विन को हमेशा प्लेइंग 11 में जगह मिलनी चाहिए'](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/BeFunky-collage-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लेजेंड्री भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक बार फिर टीम मैनेजमेंट को अपना निशाना बनाया है. उन्होंने भारतीय स्पिनर आर अश्विन को लेकर कहा है कि आर अश्विन के बेहतरीन रिकॉर्ड के बावजूद उन्हें बार बार टीम से बाहर किया गया. इस दौरान गावस्कर अश्विन का सपोर्ट करते नजर आए. स्टार ऑफ स्पिनर को वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया था.
हालांकि टीम वो सीरीज 2-0 से जीतने में कामयाब रही थी. सीरीज में जडेजा को शामिल किया गया था लेकिन आर अश्विन को बाहर रखा गया था. हालांकि अश्विन ने इन सब चीजों को पीछे छोड़ते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन दमदार प्रदर्शन किया और 5 विकेट झटके. वो अब एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने के मामले में 27 बार ऐसा कारनाम कर चुके हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवी बार.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने शुक्रवार को कहा कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करने को लेकर भारतीय टीम प्रबंधन की आलोचना की. अश्विन बीते दो साल में टीम के अंदर आते और बाहर जाते रहे हैं. गावस्कर के मुताबिक भारत जब भी टेस्ट खेलता है, अश्विन को अंतिम एकादश में जगह मिलनी ही चाहिए.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां जारी पहले टेस्ट मैच में कमेंटरी कर रहे गावस्कर ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता से कहा, "अश्विन को टेस्ट टीम में हमेशा जगह मिलनी चाहिए. उनके साथ बीते कुछ सालों में अच्छा बर्ताव नहीं हुआ है. इससे उनके खेल पर भी असर हुआ है. जब आपका साथ देने वाला कोई नहीं होता है तो इसका सीधा असर आपके खेल और मनोबल पर पड़ता है."
अश्विन ने अब तक भारत के लिए 66 टेस्ट, 111 वनडे और 46 टी-20 मैच खेले हैं. टेस्ट में अश्विन ने 347, वनडे में 150 और टी-20 में 52 विकेट लिए हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)