India vs South Africa Most Test Runs in South Africa: विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का ओवरसीज रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेशी मैदानों पर भी जीत का परचम फहराया है. इस बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर एक बार फिर उनसे करिश्माई प्रदर्शन की उम्मीद होगी. अगर दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें विराट कोहली का नाम भी आएगा. विराट ने दक्षिण अफ्रीका में अब तक 588 रन बनाए हैं और इस बार उनके पास राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. 


5. सौरव गांगुली -
भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सौरव गांगुली 5वें स्थान पर हैं. गांगुली ने 16 पारियों में 506 रन बनाए हैं. लेफ्ट हैंड बैट्समैन गांगुली का इस दौरान 36.14 का औसत रहा है. उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए हैं और 73 रन सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है.  


4. विराट कोहली -
भारतीय कप्तान विराट कोहली का ओवरसीज रिकॉर्ड प्रभावी रहा है. वे दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. कोहली ने 10 पारियों में 588 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट का 55.80 का औसत रहा है. राइट हैंड बैट्समैन कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में दो शतक और दो अर्धशतक भी जड़े हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है.


3. वीवीएस लक्ष्मण -
टीम इंडिया दिग्गज खिलाड़ी रहे लक्ष्मण को हमेशा उनके बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है. वे दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. लक्ष्मण ने 18 पारियों में 566 रन बनाए हैं. इस दौरान 40.42 का औसत रहा. उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े हैं. दक्षिण अफ्रीका में लक्ष्मण का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन रहा है. 


2. राहुल द्रविड़ -
टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ दीवार के नाम से चर्चित रहे हैं. जब वे टेस्ट मैचों में टिककर बैटिंग करते थे तब किसी भी गेंदबाज के लिए उनको आउट करना आसान नहीं होता था. द्रविड़ भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 22 पारियों में 624 रन बनाए हैं. इस दौरान 29.71 का औसत रहा. दक्षिण अफ्रीका में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 148 रन रहा है.


1. सचिन तेंदुलकर -
दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 28 पारियों में 1161 रन बनाए हैं. इस दौरान 46.44 का औसत रहा है. राइट हैंड बैट्समैन सचिन ने दक्षिण अफ्रीका में 5 टेस्ट शतक और 3 अर्धशतक भी लगाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन रहा है.