India vs South Africa ODI Series: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. भारत ने सीरीज में जीत हासिल कर एक अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. टीम इंडिया एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में टॉप पर पहुंच गई है. उसने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. 


भारतीय टीम एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है. भारत ने इस साल अब तक कुल 38 मैच जीते हैं. इस मामले में उसने ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है. ऑस्ट्रेलिया ने भी साल 2003 में कुल 38 मैच जीते थे. इस मामले में भारतीय टीम ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भारत ने साल 2017 में 37 मैच जीते थे.


गौरतलब है कि भारत को वनडे सीरीज के पहले मैच में 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह मुकाबला लखनऊ में खेला गया था. इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरा और तीसरा वनडे मैच जीता. दूसरा वनडे रांची में और तीसरा वनडे दिल्ली में खेला गया था.


इस सीरीज में श्रेयस अय्यर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 3 मैचों में 191 रन बनाए. जबकि दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 3 मैचों में 138 रन बनाए. कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. वे इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. कुलदीप ने 3 मैचों में 6 विकेट झटके. मोहम्मद सिराज 5 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे.


एक साल में सबसे ज्यादा जीत -



  • 38 मैच - 2003 में ऑस्ट्रेलिया

  • 38 मैच - 2022 में भारत*

  • 37 मैच - 2017 में भारत


यह भी पढ़ें : IND vs SA: रिजल्ट की जगह 'प्रोसेस' पर फोकस करते हैं Kuldeep Yadav, बताया दिल्ली की पिच में क्या रहा खास


BCCI New President: रोजर बिन्नी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने की संभावना, बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने दी जानकारी