India vs South Africa ODI Series Schedule 2020: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च से शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जिन्हें पीठ की चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर रखा गया है, उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. वहीं सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी टीम में वापसी कर रहे हैं. मोहम्मद शमी को वनडे टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है. यह सीरीज भारत में खेली जाएगी.


बता दें कि हार्दिक पंड्या को लोवर बैक में दर्द के कारण टीम से हटना पड़ा था. पांच महीने तक मैदान से दूर रहने के बाद हार्दिक सर्जरी के माध्यम से पूरी तरह फिट हुए हैं. इसी तरह धवन को आस्ट्रेलिया के साथ घर में खेली गई वनडे सीरीज के दौरान कंधे में चोट लगी थी. वह न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे. इस टीम में रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है वह काल्फ इंजुरी से उबरने की कोशिश में जुटे हैं. रोहित को न्यूजीलैंड के साथ हुए टी-20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. वहीं केदार जाधव को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.


जानिए, कब और कहां होंगे मुकाबले


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार 12 मार्च 2020 को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला में दोपहर 01: 30 बजे से खेला जाएगा.


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार 15 मार्च 2020 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में दोपहर 01:30 बजे खेला जाएगा.


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार 18 मार्च 2020 को ईडन गार्डन, कोलकाता में दोपहर 01:30 बजे खेला जाएगा.


भारतीय वनडे टीम: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनीष पांडेय, श्रेयष अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, शुभमन गिल.


दक्षिण अफ्रीका वनडे टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान & विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रैसी वैन डेर दुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरिएने, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन-जॉन स्मट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एंगिडी, लुथो सिपाम्ला ,एनरिच नोर्क्या, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज.


ये भी पढ़ें:


टी20 वर्ल्ड कप फाइनल: पहले हुईं 2 पर आउट और फिर मैच हारने के बाद शेफाली के आंखों से निकल आए आंसू