IND vs SA 1st ODI: ओपनिंग न करके अगर इस नंबर पर खेले KL Rahul तो खूब बरसेंगे रन, आंकड़े दे रहे गवाही
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा. यह मुकाबला पार्ल में आयोजित होगा.
KL Rahul India vs South Africa 1st ODI: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी से खेला जाएगा. पार्ल में खेले जाने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल होंगे. राहुल ने इससे पहले टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तानी की थी. हालांकि उस मैच में भारतीय टीम हार गई थी. राहुल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए काफी मायने रखेगा.
केएल ने टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के लिए ओपनिंग की थी. अब वे वनडे में भी ओपनिंग कर सकते हैं. लेकिन राहुल से जुड़ा एक बेहद दिलचस्प रिकॉर्ड है, जो कि बताता है कि अगर वे मिडिल ऑर्डर में खेले तो यह भारत के लिए ज्यादा फायदेमंद होगा.
राहुल ने विश्वकप 2019 के बाद वनडे मैचों में भारत के लिए नंबर 4 और 5 पर खेलते हुए खूब रन बरसाए हैं. उन्होंने मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए 10 वनडे पारियों में 554 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. दिलचस्प बात यह है कि राहुल ने 109.92 का स्ट्राइक रेट भी बरकरार रखा है. अगर वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं तो यह भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
पार्ल वनडे के लिए अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो राहुल संभवत: ओपनिंग करने ही आएंगे. शिखर धवन उनका साथ देंगे. जबकि सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर सकते हैं. विकेटकीपर बैट्समैन पंत ने हाल ही में टेस्ट मैच में शतक लगाया है. वे फॉर्म में हैं. लिहाजा वनडे सीरीज में भी उनका बल्ला चल सकता है.