IND vs SA 1st ODI: पार्ल वनडे दक्षिण अफ्रीका के इस अंपायर के लिए होगा खास, बनने वाला है यह शानदार रिकॉर्ड
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी से खेला जाएगा. इस मैच में अंपायरिंग का एक खास रिकॉर्ड बनने वाला है.
![IND vs SA 1st ODI: पार्ल वनडे दक्षिण अफ्रीका के इस अंपायर के लिए होगा खास, बनने वाला है यह शानदार रिकॉर्ड India vs south africa paarl 1st odi Marais Erasmus will become only the third South African to stand in 100 One-Day Internationals IND vs SA 1st ODI: पार्ल वनडे दक्षिण अफ्रीका के इस अंपायर के लिए होगा खास, बनने वाला है यह शानदार रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/b5bc89ce9be7f55415e90822561e6ad1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa Marais Erasmus Umpire: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को पार्ल होने वाला पहला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच मारियास इरासमस का अंपायर के रूप में 100वां वनडे होगा और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक 57 वर्षीय इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
कर्टजन ने 1992 से लेकर 2010 तक 209 वनडे में अंपायरिंग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उनका यह रिकॉर्ड हाल में पाकिस्तान के अलीम डार (211 मैच) ने तोड़ा. ओरचार्ड ने 1994 से 2003 के बीच 107 वनडे में अंपायरिंग की थी.
इरासमस 2007 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं. वह अभी तक 99 वनडे के अलावा 70 टेस्ट, 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं.
Marais Erasmus will become only the third South African to stand in 100 One-Day Internationals when he officiates the first Betway ODI between the 🇿🇦 #Proteas and India on Wednesday.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 18, 2022
Full article: https://t.co/nMu6PaDmOE#SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/eFxp2B7lEZ
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं. ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है.'' इरासमस 100 वनडे में अंपायरिंग करने वाले दुनिया के 18वें अंपायर बनेंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)