India vs South Africa Marais Erasmus Umpire: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को पार्ल होने वाला पहला वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट मैच मारियास इरासमस का अंपायर के रूप में 100वां वनडे होगा और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे दक्षिण अफ्रीकी अंपायर बन जाएंगे. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ अंपायरों में से एक 57 वर्षीय इरासमस बोलैंड पार्क में मैदान पर उतरते ही रूडी कर्टजन और डेविड ओरचार्ड के क्लब में शामिल हो जाएंगे.


कर्टजन ने 1992 से लेकर 2010 तक 209 वनडे में अंपायरिंग करके विश्व रिकॉर्ड बनाया था. उनका यह रिकॉर्ड हाल में पाकिस्तान के अलीम डार (211 मैच) ने तोड़ा. ओरचार्ड ने 1994 से 2003 के बीच 107 वनडे में अंपायरिंग की थी.


IND vs SA ODI Series: पहले वनडे में ये होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका


इरासमस 2007 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंपायरिंग कर रहे हैं. वह अभी तक 99 वनडे के अलावा 70 टेस्ट, 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय और 18 महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में अंपायरिंग कर चुके हैं.


IND vs SA ODI Series: 3 विकेट लेते ही इस स्पेशल लिस्ट में शामिल हो जाएंगे Yuzvendra Chahal, रिकॉर्ड तोड़ने का मौका




क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार इरासमस ने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं इतने लंबे समय से अंपायरिंग कर रहा हूं कि यह उपलब्धि हासिल कर रहा हूं. ऐसी कड़ी परिस्थितियों में लंबे समय तक बने रहना आसान नहीं है, क्योंकि हम हर समय जांच के दायरे में रहते हैं, इसलिए इस उपलब्धि तक पहुंचने पर मुझे गर्व है.'' इरासमस 100 वनडे में अंपायरिंग करने वाले दुनिया के 18वें अंपायर बनेंगे.