भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में पिछले दौरे के अनुभव का फायदा उठाना चाहते हैं कगिसो रबाडा
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा है कि वह भारत के पिछले दौरे के अनुभव का आगामी टी-20 सीरीज में फायदा उठाना चाहेंगे.
भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने कहा है कि वे यहां के पिछले अनुभव का फायदा उठाएंगे. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 15 सितंबर से धर्मशाला में शुरू होगी. टी-20 सीरीज के अलावा टीम को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच भी खेलना है.
रबाडा ने कहा, ‘‘आपको यह देखने की जरूरत होती है कि जीत का बेहतर मौका निकालने के लिये आपको क्या करने की जरूरत है, मेरा ध्यान इसी पर लगा है. जब आप पहले भी वहां खेल चुके हो तो आपको अंदाजा हो जाता है कि कुछ कठिन हालात में क्या करना चाहिए. ’’
साउथ अफ्रीका ने भारत के पिछले दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज जीत ली थी लेकिन टेस्ट में उसे हार का सामना करना पड़ा था.
रबाडा ने कहा, ‘‘पिछले दौरे पर हम सफल रहे थे क्योंकि हमने टी-20 और वनडे सीरीज में जीत दर्ज की थी. लेकिन टेस्ट सीरीज में हम हार गये थे क्योंकि वहां का विकेट काफी खराब था. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उदाहरण दूं तो पहले टेस्ट में अगर हम पहले बल्लेबाजी करते तो चीजें कुछ और हो सकती थी. लेकिन हम सीरीज 0-3 से गंवा बैठे. ’’
आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 15 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 18 सितंबर को मोहाली और तीसरा मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेला जाएगा.