India vs South Africa T20 World Cup 2022: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में होने वाले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद बताया कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया गया है. इस मैच के लिए दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है. जबकि अक्षर पटेल को बाहर किया गया. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने बताया कि उन्होंने भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम पर्थ में पहले बैटिंग करने मैदान में उतरेगी. रोहित ने मैच से पहले कहा, ''हम पहले बैटिंग करेंगे. यहां का सरफेस अच्छा है. यह हमारे ने अहम मुकाबला है. हम अपने रूटीन को फॉलो कर रहे हैं और प्रोसेस पर भरोसा कर रहे हैं. हमारी टीम में एक बदलाव है. अक्षर पटेल को बाहर किया गया है और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया है.''
भारत ने अक्षर की जगह दीपक हुड्डा पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. हुड्डा ने अभी तक 12 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 293 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में एक शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने एक विकेट भी लिया है. हुड्डा के टी20 के प्रदर्शन को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग की 75 पारियों में 1236 रन बनाए हैं. इसके साथ-साथ 30 पारियों में 10 विकेट भी लिए हैं.
भारत (प्लेइंग इलेवन) : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन) : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे
यह भी पढ़ें : NED vs PAK: पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को 6 विकेट से हराया, सेमीफाइनल की उम्मीद को रखा बरकरार