भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट कल से पुणे में होने जा रहा है लेकिन इस मैच पर बारिश का साया है. शहर में 20 से 30 मिनट तक झमाझम बारिश हो सकती है तो वहीं अगले 72 घंटे में बारिश के साथ बिजली भी कड़क सकती है. मौसम विभाग की अगर मानें तो 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच बारिश कम हो सकती है लेकिन 13 और 14 अक्टूबर को बारिश के फिर से आसार हैं. यानी की ये मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.


हालांकि इससे टीम इंडिया पर कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए क्यों टीम पहले से ही फॉर्म में है और अपने खेल को बरकरार रखना चाहती हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगर बात करें तो अगर ये मैच ड्रॉ होता है तो दोनों टीमों को 13-13 प्वाइंट मिल सकते हैं.

ग्राउंड स्टाफ की अगर मानें तो मैदान का आउटफील्ड रेत आधारित है जिससे अगर मैच के दौरान बारिश होती है तो मैदान को 15 से 20 मिनट के भीतर सुखाया जा सकता है. ऐसे में पिच पर भी इसका असर पड़ेगा. लेकिन भारतीय मैनेजमेंट पिच को पढ़ने में एक्सपर्ट है और मौसम की वजह से न तो गेंदबाज और न ही बल्लेबाजों को कोई दिक्कत होगी.