भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका सीरीज के खिलाफ एक नया इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है यहां टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरान रोहित शर्मा अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स कर सकते हैं.

रोहित शर्मा अगर पहले टी20 मैच में कुछ रन बना देते हैं तो वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस खिलाड़ी के नाम टी20 में सबसे ज्यादा रन हैं तो वहीं सबसे ज्यादा शतक भी. वहीं इस फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा छक्के भी मारे हैं. रोहित शर्मा ने अब तक कुल 96 मैच खेले हैं जहां उन्होंने अब तक 32.72 के एवरेज के साथ कुल 2422 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 17 अर्धशतक और 4 शतक हैं.

वहीं रोहित शर्मा इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके नाम कुल 424 रन हैं तो वहीं रोहित शर्मा के नाम कुल 341 रन. रोहित शर्मा अगर 84 रन और बना देते हैं तो मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ देंगे.