ओपनर रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट 203 रनों से जीत लिया. रोहित ने इस दौरान कई रिकॉर्ड तोड़े जहां उन्होंने दोनों इनिंग्स में शतक जड़े. ऐसे में टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. रोहित शर्मा ने जमकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की खबर ली लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक 80 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड भी कर लिया.


रोहित ऐसे पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जो एक टेस्ट मैच के दोनों इनिंग्स में स्टम्प आउट हुए. और ऐसा किसी दो गेंदबाज ने नहीं बल्कि एक ही गेंदबाज और एक ही विकेटकीपर ने ये किया. केशव महाराज और क्विंटन डी कॉक ने दोनों इनिंग्स में रोहित को 176 और 127 रन पर चलता किया.

रोहित ने ये कारनामा कर अपने नाम ये रिकॉर्ड तो कर लिया लेकिन भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है तो वहीं पूरी दुनिया के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो ये 22वीं बार हो रहा है. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर वैली हेमॉन्ड ऐसा करने वाले आखिरी बल्लेबाज थे जिनके साथ ये 1939 में हुआ था. यानी की रोहित ने इस रिकॉर्ड को 80 साल बाद एक बार फिर दोहराया है.



मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 5वें दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम को भारत ने 203 रनों से हरा दिया. शमी को इस दौरान 5 विकेट मिले तो वहीं जडेजा ने एक ही ओवर में 3 विकेट लिए.