भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा ने एक बात पर तो मुहर लगा दी कि वो वनडे और टी20 के साथ टेस्ट क्रिकेट में भी भारत के लिए टॉप ओपनिंग बल्लेबाज हैं. रोहित अबतक इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो शतक और एक दोहरा शतक जड़ चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कल अपनी पारी की बदौलत डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ औसत के मामले में दिग्गज आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 28 चौके और चार छक्के लगाए. रोहित ने 249 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाया.
टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले रोहित की घरेलू मैदान पर 10 या उससे ज्यादा की पारियों में अब टेस्ट औसत 99.84 हो गई है. वहीं, ब्रैडमैन की घरेलू मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में औसत 98.22 थी.
मुंबई के इस बल्लेबाज ने अबतक 18 इनिंग्स में कुल 1298 रन बनाए हैं. इसमें 6 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. पिछले 9 इनिंग्स की अगर बात करें तो ये 82,51,102,65,50,176,127,14 और 212 है.
रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और क्रिस गेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक मारने वाले रोहित शर्मा ने औसत के मामले में ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
ABP News Bureau
Updated at:
21 Oct 2019 07:47 AM (IST)
टेस्ट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने वाले रोहित की घरेलू मैदान पर 10 या उससे ज्यादा की पारियों में अब टेस्ट औसत 99.84 हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -