IND vs SA, 1st Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार शतक के बाद सोशल मीडिया पर छाए रोहित शर्मा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के शानदार शतक के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के धमाकेदार बल्लेबाजी से खेल के पहले दिन भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 202 रन बना लिए हैं. रोहित 115 रन पर नाबाद हैं. उनके इस शानदार शतक की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. रोहित की इस शानदार पारी के बाद अब क्रिकेट जगत ने उनकी तारीफें करनी शुरू कर दी है.
भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा, "असली जी.ओ.ए.टी (ग्रेट ऑफ एनी टाइम)."
Real G.O.A.T 🕺💪 pic.twitter.com/YyjOxMgRe0
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 2, 2019
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "वाह, रोहित शानदार 100. ड्रेस ब्ल्यू हो या व्हाइट, कोई फर्क नहीं पड़ता.रोहित हिट है भाई."
Wah @ImRo45 Brilliant 100.. dress blue ho ya white koi fark nahi padta.. Rohit HiT hai bhai 🏏 @BCCI @StarSportsIndia #INDvSA
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 2, 2019
वहीं, आईसीसी ने भी रोहित के शानदार शतक की प्रशंसा करते कहा, "हिटमैन की धमाकेदार वापसी. रोहित शर्मा सलामी बल्लेबाज के रूप में पहला टेस्ट शतक जमाया."
ICYMI
The HITMAN is back with a bang 💥 Rohit Sharma gets his first Test ton as an opener! pic.twitter.com/DsLfnGCzca — ICC (@ICC) October 2, 2019
पूर्व भारतीय ओपनर और कमेंटेटर अकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, "चौथा टेस्ट शतक. ओपनर के रूप में पहला. रोहित ने इस मौके को दोनों हाथों से लपका है."
4th Test Century. 1st as an opener. Rohit has grabbed the opportunity with both hands. Well played ☺️👏 #IndvSA
— Aakash Chopra (@cricketaakash) October 2, 2019