Rohit Sharma: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बीते रविवार को गुवाहाटी में दूसरा टी20 मुकाबला खेला गया था. इस मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर एक मिसाल पेश की. मैच के दौरान रोहित की नाक में चोट लगी थी और उनकी नाक से खून बह रहा था. नाक से खून बहते होने के बावजूद वह अपनी टीम के साथ डटे रहे और लगातार खिलाड़ियों को दिशा निर्देश देते हुए दिखाई दिए. रोहित शर्मा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
हालांकि, थोड़ी देर के बाद रोहित को मैदान से बाहर ले जाया गया था और उनका उपचार किया गया था. रोहित ने मैदान पर वापस लौटने में जरा भी देरी नहीं की और वापस आकर फिर से मोर्चा संभाल लिया. रोहित के द्वारा दिखाए गए इस साहस को लोग सलाम कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है.
गुवाहाटी में खेला गया दूसरा टी-20 मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा था जिसमें दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने आतिशी पारियां खेली थीं. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 237 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. भारत की तरफ से केएल राहुल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने धुआंधार बल्लेबाजी की थी. स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि भारत की पकड़ मैच पर मजबूत हो चुकी है.
हालांकि, भारत और जीत के रास्ते में डेविड मिलर तथा क्विंटन डी कॉक की जोड़ी खड़ी हो गई थी. मिलर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में नाबाद 106 रनों की पारी खेली थी. क्विंटन डी कॉक ने भी शानदार अर्धशतक लगाया था, लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीकी टीम 16 रनों से मुकाबला हार गई.
यह भी पढ़ें:
IND Vs SA: क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत, Shreyas Iyer का प्लेइंग इलेवन में आना तय