INDIA vs SOUTH AFRICA: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ (IND vs SA) में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इंडिया को सीरीज़ जीतने के लिए अब सिर्फ एक मैच और जीतना है. अगर टीम इंडिया दूसरा मैच जीत लेती है तो भारतीय टीम सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लेगी. बता दें कि दूसरा टी20 मैच गुवाहटी में कल यानी 2 अक्टूबर, रविवार को खेला जाएगा. हालांकि, साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच होने वाले दूसरे मैच को बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. कैसा होगा कल गुवाहटी का मौसम आइए जानते हैं.
बारिश कर सकती है खेल खराब
Accuweather के मुताबिक, मैच के वक़्त गुवाहटी में बारिश की संभावनाएं ज़्यादा हैं. रिपोर्ट के मानें तो गुवाहटी में दिन के वक़्त 6 प्रतिशत बारिश की संभावना रहेगी. वहीं, शाम के समय ये संभावना बढ़कर 40 प्रतिशत हो जाएगी. आसमान पूरे दिन बादलों से ढका रहेगा और तापमान करीब 35 डिग्री के करीब रहेगा. वहीं, दिन का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मैच के बीच में बारिश आ सकती है और मैच को बीच में रोका जा सकता है. इसके अलावा 24 किमी की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी सीरीज़
बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी आखिरी टी20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में खेलने वाले खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अहम होगा. इस सीरीज़ से जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया गया है. जसप्रीत बुमराह से पहले मोहम्मद शमी कोविड के चलते ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से बाहर हो गए थे.
यह भी पढ़ें-