Centurion Test: सेंचुरियन टेस्ट से पहले भारत-दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने रखा मौन, बांह पर बांधी काली पट्टी, जानिए क्यों
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आर्कबिशप के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है.
South Africa vs India Centurion Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के शुरू होने से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मौन रखा. यह मौन रंगभेद विरोध के अग्रणी नेता रहे आर्कबिशप डेसमंड टूटू के सम्मान में रखा गया. टूटू का रविवार को 90 साल की उम्र निधन हो गया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने आर्कबिशप के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी है.
भारतीय टीम की मीडिया इकाई ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम और एक राष्ट्र के रूप में दक्षिण अफ्रीका अपने विश्व प्रसिद्ध राजनेता, आर्कबिशप एमेरिटस डेसमंड टूटू के निधन का शोक मना रहा है. उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले टीमों ने कुछ पल तक मौन रखा. दक्षिण अफ्रीकी टीम टूटू के सम्मान में काली पट्टी बांध कर मैदान पर उतरी है. रंगभेद के कट्टर विरोधी, अश्वेत लोगों के दमन वाले दक्षिण अफ्रीका के क्रूर शासन के खात्मे के लिए टूटू ने अहिंसक रूप से अथक प्रयास किए. नस्ली न्याय और एलजीबीटी अधिकारों के संघर्ष के लिए उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से शुरू हुआ है. जब कि दूसरा टेस्ट जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से और तीसरा टेस्ट केप टाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा. इस सीरीज के बाद तीन वनडे मैचों की भी सीरीज खेली जाएगी. वनडे मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए अभी तक भारत ने टीम की घोषणा नहीं की है.