दक्षिण अफ्रीका ने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और राशी वान डर डुसेन को भारत के खिलाफ 12 मार्च से होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापस बुलाया गया है. वहीं लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जॉर्ज लिंडे को पहली बार टीम में जगह मिली है. डु प्लेसिस और डुसेन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज में आराम दिया गया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां जीत के बाद सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है.


28 साल के लिंडे ने डोमेस्टिक में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले साल अक्टूबर के महीने में उन्होंने भारत के खिलाफ एक टेस्ट खेला था जहां उन्होंने 133 रन देकर 4 विकेट लिए थे. ऐसे में वो तबरेज शम्सी की जगह टीम में आएंगे. टीम में केशव महाराज स्पिनर्स को लीड करेंगे.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सेलेक्टर ने कहा कि हम अपने सेलेक्शन से खुश हैं. ऐसे में हम टीम में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दे रहे हैं. टीम की कप्तान क्विंटन डी कॉ के हाथों में हैं. पहला मुकाबला धर्मशाला में 12 मार्च को खेला जाएगा इसके बाद लखनऊ और फिर अंतिम मुकाबला कोलकाता में 18 मार्च को होगा.

टीम: क्विंटन डी कॉ (कप्तान), टेम्बा बावूमा, रासी वान डर डुसेन, फाफ डु प्लेसिस, काइल वेरियान, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, जॉन जॉन स्म्ट्स, एंडिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगीडी, लूथो सिपामला, बूरान हेनरिक्स, एनरिक नोर्ते, जार्ज लिंडे, केशव महाराज.