Supersport Park Centurion Test Records: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा. यहां दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. दक्षिण अफ्रीका टीम ने इस क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 26 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें 21 मैचों में टीम को जीत हासिल हुई है. महज 2 मैच ऐसे रहे हैं, जिनमें टीम को हार झेलनी पड़ी है. ऐसा है सेंचुरियन का पूरा रिकॉर्ड..
26 सालों में 26 मैच... महज 2 में हारे
दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में पहला टेस्ट नवंबर 1995 में खेला था. इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट ड्रा रहा था. पिछले 26 सालों में दक्षिण अफ्रीका ने यहां 26 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें टीम को 21 में जीत, 2 में हार मिली. 3 मैच ड्रा रहे हैं. प्रोटियाज को यहां केवल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ही हरा पाए हैं. इंग्लैंड ने जनवरी 2000 में यहां महज 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 6 साल पहले दक्षिण अफ्रीका को यहां 281 रन से हराया था.
भारत ने सेंचुरियन में खेले 2 टेस्ट, दोनों में मिली हार
भारत ने यहां पहला टेस्ट दिसंबर 2010 में खेला था. इस मैच में टीम इंडिया को एक पारी और 25 रन से हार मिली थी. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट पिछले दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खेला था. इस मैच में भारतीय टीम 135 रन से हारी थी.
यहां दक्षिण अफ्रीका पारी से जीता है 9 मैच
दक्षिण अफ्रीका की टीम इस क्रिकेट ग्राउंड पर किस हद तक मजबूत है, इसका अंदाजा केवल इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम ने यहां 9 मुकाबलों में पारी से जीत दर्ज की है. यहां प्रोटियाज की सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज है. दक्षिण अफ्रीका ने दिसंबर 2014 में विंडीज टीम को पारी और 220 रन के विशाल अंतर से हराया था.
मेहमान टीम के लिए टेस्ट ड्रा करना भी होता है चुनौती
यहां 26 में से 3 टेस्ट ड्रा रहे हैं. इन तीनों टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड सामने थी. इंग्लैंड इस ग्राउंड में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाली विदेशी टीम है. इंग्लैंड ने 6 टेस्ट खेले हैं. इनमें 3 ड्रा, 2 में हार और एक में इंग्लिश टीम को जीत हासिल हुई है. बाकी मेहमान टीमों के लिए यहां टेस्ट मैच ड्रा कराना भी एक चुनौती हो जाता है. श्रीलंका यहां पांचों टेस्ट हारा है. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने भी यहां खेले सारे टेस्ट गंवाए हैं. दोनों टीमों ने यहां 3-3 मैच खेले हैं.