Suryakumar Yadav Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक लगाया. अब दूसरा मुकाबला रविवार को गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी वेन पार्नेल ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है. उनका कहना है कि सूर्यकुमार इस समय टी20 फॉर्मेट के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं.


सूर्यकुमार टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. पार्नेल ने सूर्यकुमार के पिछले मैचों का जिक्र करते हुए कहा, ''मैंने पिछले कुछ महीनों से सूर्यकुमार के प्रदर्शन को करीब से देखा है. वे इस समय टी20 फॉर्मेट के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वे 360 डिग्री पर बनाते हैं और ऐसे में गेंदबाजों के लिए बचाव करना मुश्किल हो जाता है. वे बहुत अच्छे शॉट खेलते हैं. वे कई मैचों में अच्छे शॉट खेल चुके हैं.''


उन्होंने भारत के साथ पहले टी20 मैच में मिली हार का जिक्र करते हुए कहा, ''पहले टी20 में हमारा प्लान सफल नहीं रहा. लेकिन इसके बाद नया मैदान होगा और वहां भी कुछ नया करना होगा. हमारे बल्लेबाज वर्ल्ड क्लास हैं. इसलिए हमारे लिए ऐसा कुछ भी ऐसा नहीं है जिससे पैनिक होना पड़े.''


गौरतलब है कि सूर्यकुमार टी20 में कई बार अपनी प्रतिभा साबित कर चुके हैं. उन्होंने दुबई में एशिया कप 2022 के एक मैच में नाबाद 68 रन बनाए थे. सूर्यकुमार ने श्रीलंका के खिलाफ 34 रनों की पारी खेली थी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में हाल ही में खेले गए टी20 मैच में 69 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मैच में नाबाद 50 रन बनाए. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी कमाल का प्रदर्शन कर चुके हैं.


यह भी पढ़ें : Women's T20 Asia Cup: Jemimah Rodrigues ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, इस मामले में दूसरे नंबर पर बनाई जगह


T20 World Cup 2022 में Rohit Sharma जड़ेंगे शतक, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी