India vs South Africa T20 Series Harshal Patel Ravi Bishnoi Umran Malik: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. भारतीय टीम के पास कई ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो अफ्रीकी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि इन गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में ट्रेलर दिखा दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक, लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज आवेश खान और रवि बिश्नोई फॉर्म में हैं.
टी20 सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अगर युवा गेंदबाजों को मौका मिला तो वे दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं. इस सीरीज के लिए भारत ने आवेश खान, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक और अर्शदीप को टीम में शामिल किया है. उमरान ने बतौर भारतीय गेंदबाज आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने आईपीएल 2022 14 मैच खेले और इस दौरान 24 विकेट झटके. उमरान का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर 5 विकेट लेना रहा था.
लखनऊ के गेंदबाज आवेश खान फॉर्म में हैं. उन्होंने केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के लिए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया. आवेश ने 13 मैचों में 18 विकेट झटके. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 विकेट लेकर 24 रन देना रहा. वहीं रवि बिश्नोई ने भी अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 14 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए. आरसीबी के खतरनाक गेंदबाज हर्षल ने भी सभी को अपने प्रदर्शन से चकित किया. उन्होंने 15 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए. ये सभी गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका के लिए दिक्कत पैदा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs SA T20 Series: जब टीम इंडिया ने द. अफ्रीका को मोहाली में दी थी पटखनी, कोहली ने खेली थी तूफानी पारी
केएल राहुल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- I love Travelling, सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे