India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल (KL Rahul) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है.


मजबूत वापसी के संकेत दिए
केएल राहुल भले ही ग्रोइन इंजरी के चलते इस टी20 सीरीज से बाहर हो गए हों लेकिन उन्‍होंने बेहद मजबूती के साथ वापसी का संकल्‍प लिया है. राहुल ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जिम में पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में केएल राहुल ने लिखा- “सेटबैक < कमबैक”


 






 


आईपीएल 2022 में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 15 मुकाबलों में 51.33 की औसत और 135.38 के स्ट्राइक रेट से 616 रन बनाए थे. वह टूर्नामेंट के 15वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे. केएल राहुल ने इस सीजन 4 अर्धशतक और 2 शतक जड़े थे. राहुल की कप्तानी में नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया.


ये भी पढ़ें...


IND vs SA 1st T20: पंत और कोहली की टी20 कप्तानी में देखने को मिलीं ये समानताएं, 5 साल पुराना रिकॉर्ड दोहराया


ICC Men’s T20I Team of Decade: जसप्रीत बुमराह को ICC ने भेजा खास तोहफा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर