T20 World Cup 2024 IND vs SA Final Umpire List: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 2 जून को खेला गया था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच आज यानी 29 जून को खेला जाएगा, जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगे. भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाना है. इस फाइनल मैच के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अंपायर और मैच रेफरी की घोषणा कर दी है, जो मैदान पर खिलाड़ियों पर पैनी नजर रखेंगे.


फाइनल में ये दिग्गज देंगे फैसला
आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भिड़ने वाली भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए मैच अंपायरों और मैच रेफरी के नाम का ऐलान कर दिया गया है. ये दिग्गज अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि रोमांचक फाइनल मुकाबला निष्पक्ष और सही तरीके से खेला जाए.



  • मैच रेफरी: रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज)

  • फिल्ड अंपायर: क्रिस्टोफर गफ्फनी (न्यूजीलैंड) और रिचर्ड इलिंगवर्थ (इंग्लैंड)

  • टीवी अंपायर: रिचर्ड केटलबोरो (इंग्लैंड)

  • चौथा अंपायर: रॉडनी टकर (ऑस्ट्रेलिया)


फाइनल मैच में ये दिग्गज करेंगे कमेंट्री
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल के रोमांच को और बढ़ाने के लिए, स्टार स्पोर्ट्स ने कमेंट्री पैनल के लिए दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटरों को शामिल किया है. दर्शक भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अन्य देशों के दिग्गजों से विश्लेषण और कमेंट्री की उम्मीद कर सकते हैं.


इस लिस्ट में इयान बिशप, इयान स्मिथ, रवि शास्त्री, नासिर हुसैन, हर्षा भोगले, दिनेश कार्तिक, रिकी पोंटिंग, डेल स्टेन, शॉन पोलक, कार्लोस ब्रैथवेट, कैस नायडू जैसे दिग्गज शामिल हैं. जिसकी शुरुआत रवि शास्त्री टॉस को होस्ट कर के करेंगे.


भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन



  • भारत संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह

  • दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup Final: चौंकाने वाले हैं आंकड़े, टॉस जीतने वाली टीम को मिलती है टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी