India vs South Africa Test Series Schedule: टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज का पहला टेस्ट ऐतिहासिक होगा. दरअसल, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है और इसका खास इतिहास भी है.
टी20 सीरीज में सूर्यकुमार और वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान थे. हालांकि, टेस्ट सीरीज में कमान रोहित शर्मा के हाथों में है. टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी होगी.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार पहला टेस्ट दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर दो बजे से शुरू होगा.
लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे. इसके अलावा मोबाइल पर मैच देखने वाले दर्शक डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकेंगे.
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यू ईश्वरन, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, केएस भरत, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.
टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम- टेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोर्जी, डीन एल्गर, एडन मार्करम, कीगन पीटरसन, मार्को यानसेन, वियान मुल्डर, डेविड बेडिंघम, ट्रेस्टन स्टब्स, काइल वैरेनी, नांद्रे बर्गर, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, लुंगी नगिदी और कगीसो रबाडा.
यह भी पढ़ें-
INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में भी हुई ढेर, टीम इंडिया को जीत के लिए 75 रनों का लक्ष्य