साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. वेस्टइंडीज दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले लोकेश राहुल को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. राहुल की जगह युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टेस्ट टीम में मौका मिला है.
इसके अलावा टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है. बाकी टीम वही है, जो हाल ही में वेस्टइंडीज में खेली थी और 2-0 से सीरीज अपने नाम करने में सफल रही थी.
राहुल विंडीज दौरे पर पूरी तरह से विफल रहे थे. उन्होंने दो मैचों की चार पारियों में सिर्फ 101 रन बनाए जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 44 रहा था. राहुल के जाने के बाद रोहित शर्मा का मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा है.
हाल ही में चयन समिति के अध्यक्ष एम.एस.के प्रसाद ने भी इस बात के संकेत दिए थे कि रोहित टेस्ट में पारी की शुरुआत कर सकते हैं. प्रसाद ने टीम चयन के बाद इस बात की पुष्टि की कि रोहित टेस्ट में पारी की शुरुआत करेंगे.
बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए प्रसाद के हवाले से लिखा है, "हम रोहित को टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहते हैं."
गिल को लगातार अच्छे प्रदर्शन का ईनाम मिला है. गिल इस समय तिरुवनंतपुरम में हैं जहां उन्होंने कप्तान रहते इंडिया-ए को साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में जीत दिलाई. इस मैच की पहली पारी में गिल ने 90 रन बनाए थे.
गिल हालांकि भारत के लिए वनडे खेल चुके हैं. उन्होंने इसी साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में वनडे पदार्पण किया था. अभी तक खेले दो वनडे मैचों में उन्होंने सिर्फ दो रन ही बनाए हैं.
टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का एलान, केएल राहुल की हुई टीम से छुट्टी
ABP News Bureau
Updated at:
12 Sep 2019 04:53 PM (IST)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -