India vs South Africa Cape Town Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. भारत की शुरुआत खराब रही. ओपनर मयंक अग्रवाल और केएल राहुल बिना किसी विशेष योगदान के पवेलियन लौट गए. कोहली के अलावा पूरी टीम कुछ खास नहीं कर सकी. उन्होंने 79 रनों की उपयोगी पारी खेली. चेतेश्वर पुजारा 43 रन बनाकर आउट हुए.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया के लिए मयंक और राहुल ओपनिंग करने आए. इस दौरान मयंक ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए और आउट हो गए. जबकि राहुल 35 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा कुछ देर तक टिके रहे. उन्होंने 77 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. पुजारा और कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई.
विराट ने 201 गेंदों का सामना करते हुए 79 रन बनाए. उनकी इस पारी में 12 चौके और एक छक्का भी शामिल रहा. अजिंक्य रहाणे महज 9 रन बनाकर आउट हुए. ऋषभ पंत 50 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके भी लगाए. रविचंद्रन अश्विन 2 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने 12 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम 223 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हुई.
दक्षिण अफ्रीका के लिए कगीसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 22 ओवरों में 73 रन देकर 4 विकेट झटके. रबाडा ने इस दौरान 4 मेडन ओवर भी निकाले. जबकि युवा गेंदबाज मार्को जेनसन ने 18 ओवरों में 55 रन देकर 3 विकेट लिए. इनके साथ-साथ लुंगी एंगिडी और केशव महाराज को भी एक-एक विकेट मिला.