एक्सप्लोरर
India vs South Africa: कोहली एंड कंपनी ने कुछ इस तरह मनाया रिषभ पंत का जन्मदिन, केक से ढक दिया पूरा मुंह
पंत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो पूरी तरह से केक से ढके हुए हैं. बंगाल के विकेटकीपर को लगी चोट के बाद साहा को टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था
![India vs South Africa: कोहली एंड कंपनी ने कुछ इस तरह मनाया रिषभ पंत का जन्मदिन, केक से ढक दिया पूरा मुंह india vs south africa virat kohli and co smear cake on birthday boy rishabh pant see pics India vs South Africa: कोहली एंड कंपनी ने कुछ इस तरह मनाया रिषभ पंत का जन्मदिन, केक से ढक दिया पूरा मुंह](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2019/10/pant.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत आज अपना 22वां जन्मदिन मना रहे हैं. पंत ने यहां भारतीय ड्रेसिंग रूम में अपना जन्मदिन मनाया जिसे शायद वो कभी भुला नहीं पाएंगे. इस दौरान पंत की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें वो पूरी तरह से केक से ढके हुए नजर आ रहे हैं. पंत को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो रहे पहले टेस्ट में शामिल नहीं किया गया था. इस दौरान रिद्दिमान शाह को टीम का विकेटकीपर बनाया गया है. बीसीसीआई ने पंत की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी.
बंगाल के विकेटकीपर को लगी चोट के बाद साहा को टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन साहा ने अपनी फिटनेस की बदौलत टीम में वापसी कर ली जिसके बाद उन्हें पंत से पहले मौका दिया गया. वहीं घरेलू कंडीशन और स्पिनर्स को देखते हुए भी साहा को टीम में जगह दी गई. विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच को लेकर कहा था कि, '' जी साहा बिल्कुल फिट हैं और उनके विकेटकीपिंग स्किल्स सभी देखना चाहते हैं. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है जिसे देखते हुए उन्हें फिर मौका मिला. हालांकि हमारे सबसे अच्छी बात ये है कि वो चोट से बाहर हैं. मेरे हिसाब से वो दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं.''
बता दें कि बंगाल के इस विकेटकीपर ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इसके बाद कंधे में लगी चोट के कारण वो अभी तक टीम से बाहर चल रहे थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)